21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल 4.58 रुपये महंगा

रांची. कैबिनेट के फैसले की अधिसूचना जारी होने से राज्य में पेट्रोल के दाम मेंं 4.58 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गयी है़ डीजल के दाम में भी मामूली वृद्धि हुई है़ डीजल की कीमत में 48 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है़ रांची में पेट्रोल अब 60.27 रुपये प्रति लीटर के बदले […]

रांची. कैबिनेट के फैसले की अधिसूचना जारी होने से राज्य में पेट्रोल के दाम मेंं 4.58 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गयी है़ डीजल के दाम में भी मामूली वृद्धि हुई है़ डीजल की कीमत में 48 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है़ रांची में पेट्रोल अब 60.27 रुपये प्रति लीटर के बदले 64.85 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा़ नयी दर बुधवार रात 12 बजे से प्रभावी हो गयी है़ 15 सितंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 15 रुपये प्रति लीटर की दर से वैट की रकम निर्धारित की थी़ इससे इसकी कीमत बढ़ गयी थी़ .
सरकार ने क्यों लिया फैसला :अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट की वजह से राज्य को इससे मिलनेवाले राजस्व में भारी कमी हो रही थी. पिछले साल के मुकाबले डीजल में 10 और पेट्रोल की बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद राजस्व में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी़ इस स्थिति से निबटने के लिए सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर वैट बढ़ाने का फैसला किया था. हालांकि विरोध के बाद सरकार ने डीजल पर वैट की बढ़ोतरी का फैसला वापस ले लिया था़ सरकार ने डीजल पर फिक्स वैट 12.50 रुपये प्रति लीटर किया था़ बाद में इसे कम कर 8.37 रुपये प्रति लीटर या 22 प्रतिशत (दोनों में जो अधिक हो) की दर से वैट वसूलने का फैसला किया.
क्या है कैबिनेट का फैसला
15 सितंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 15 रुपये और डीजल पर 12.5 रुपये प्रति लीटर की दर से वैट की रकम निर्धारित कर दी थी़ बैठक में निर्णय लिया गया था कि अगर 22 प्रतिशत की दर से वैट लगने पर सरकार को प्रति लीटर पेट्रोल पर 15 रुपये और डीजल पर 12.5 रुपये से अधिक वैट मिले, तो इसकी वसूली 22 प्रतिशत के हिसाब से की जायेगी. इससे पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हो गयी थी़ विरोध के बाद राज्य सरकार ने डीजल पर फिक्स वैट 12.5 रुपये को कम कर दिया था़ 22 सितंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में डीजल पर फिक्स वैट घटा कर 8.37 रुपये प्रति लीटर या 22 प्रतिशत (जो अधिक हो) कर दिया गया था़
रांची में कीमत (रुपये/लीटर)
पुरानी दर नयी दर
पेट्रोल 60.27 64.85
डीजल 47.41 47.89

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें