इधर, इस संबंध में महिला ग्रीन ऑटो चालक संघ की अध्यक्षा आरती बेहरा व भुक्तभोगी ने कोतवाली थाने में अावेदन दिया है़ आवेदन के अनुसार फुलमनी गौशाला के समीप सवारी का इंतजार कर रही थी़ उसी समय गणेश नामक व्यक्ति आया और गाली-गलौज करते हुए फुलमनी को वहां से भगाने लगा़ साथ ही कहा कि यहां से चलना है, तो तीन सौ रुपये रंगदारी देना होगा़ महिला द्वारा अॉटो नहीं हटाये जाने पर गणेश मारपीट पर उतारू हो गया. कोतवाली थाना प्रभारी ने तुरंत आरोपी पर कार्रवाई के लिए पुलिस को वहां भेजा, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था. संघ ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी हरकत आगे हुई, तो आंदोलन होगा.
Advertisement
महिला ऑटो चालक से दुर्व्यवहार, रंगदारी मांगी
रांची. हरमू रोड में गौशाला के समीप महिला ग्रीन ऑटो (जेएच-01बीआर-9018) की चालक फुलमनी कच्छप से गणेश नामक व्यक्ति ने गाली-गालौज की और अभद्र व्यवहार किया़ उसने वहां से ऑटो चलाने पर तीन सौ रुपये की रंगदारी मांगी है. इधर, इस संबंध में महिला ग्रीन ऑटो चालक संघ की अध्यक्षा आरती बेहरा व भुक्तभोगी ने […]
रांची. हरमू रोड में गौशाला के समीप महिला ग्रीन ऑटो (जेएच-01बीआर-9018) की चालक फुलमनी कच्छप से गणेश नामक व्यक्ति ने गाली-गालौज की और अभद्र व्यवहार किया़ उसने वहां से ऑटो चलाने पर तीन सौ रुपये की रंगदारी मांगी है.
इधर, इस संबंध में महिला ग्रीन ऑटो चालक संघ की अध्यक्षा आरती बेहरा व भुक्तभोगी ने कोतवाली थाने में अावेदन दिया है़ आवेदन के अनुसार फुलमनी गौशाला के समीप सवारी का इंतजार कर रही थी़ उसी समय गणेश नामक व्यक्ति आया और गाली-गलौज करते हुए फुलमनी को वहां से भगाने लगा़ साथ ही कहा कि यहां से चलना है, तो तीन सौ रुपये रंगदारी देना होगा़ महिला द्वारा अॉटो नहीं हटाये जाने पर गणेश मारपीट पर उतारू हो गया. कोतवाली थाना प्रभारी ने तुरंत आरोपी पर कार्रवाई के लिए पुलिस को वहां भेजा, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था. संघ ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी हरकत आगे हुई, तो आंदोलन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement