10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोताला मार्केट के लिए जल्द मिलेगी जगह: निगम सीइओ

रांची: टाउन हॉल के पास पोताला मार्केट का उदघाटन बुधवार को रांची नगर निगम के सीइओ दीपंकर पंडा ने किया. इस मौके पर निगम के डिप्टी सीइओ शैलेंद्र कुमार लाल भी मौजूद थे. इससे पूर्व पोताला तिब्बतियन स्वेटर मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने सुबह नौ बजे भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पूजा की. श्री […]

रांची: टाउन हॉल के पास पोताला मार्केट का उदघाटन बुधवार को रांची नगर निगम के सीइओ दीपंकर पंडा ने किया. इस मौके पर निगम के डिप्टी सीइओ शैलेंद्र कुमार लाल भी मौजूद थे. इससे पूर्व पोताला तिब्बतियन स्वेटर मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने सुबह नौ बजे भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पूजा की. श्री पंडा ने कहा कि पोताला मार्केट को जल्द ही बाजार उपलब्ध कर दिया जायेगा. जगह चिह्न्ति कर ली गयी है. निगम के पास फंड की कमी नहीं है.

मार्च तक जगह उपलब्ध करा दी जायेगी. इस दौरान भारत-तिब्बत मैत्री संघ के प्रदेश महासचिव अमरनाथ राज व यूनियन ऑफ इंडो तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश संयोजक राजकुमार गुप्ता ने भी अपने विचार दिये. कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र भारद्वाज व मो कलाम अंसारी के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया.

इसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष टी दमदूल ने बताया कि इस बार कुल 57 दुकानें लगायी गयी हैं, जहां मन चाहा स्वेटर व जैकेट्स उपलब्ध हैं. पिछले 42 वर्षो से रांची में पोताला स्वेटर बाजार लगाया जा रहा है. फैशन के अनुरूप इस मार्केट में ऊनी वस्त्र एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं. मौके पर सचिव तेनपेल व कोषाध्यक्ष टिंजिंन समेत पोताला मार्केट के सारे व्यवसायी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें