Advertisement
सख्ती: सीएम ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर अफसरों को तलब किया, कहा मुख्य सचिव हों या डीजीपी सबको बनाना होगा अटेंडेंस
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आला अफसरों द्वारा अटेंडेंस नहीं बनाने के मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को कई आला अफसरों को तलब किया. जो अफसर मुख्यमंत्री के पास गये थे, उनमें से कुछ अफसर मुख्य सचिव रैंक के भी थे. वहीं कई आइपीएस अफसरों को भी […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आला अफसरों द्वारा अटेंडेंस नहीं बनाने के मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को कई आला अफसरों को तलब किया. जो अफसर मुख्यमंत्री के पास गये थे, उनमें से कुछ अफसर मुख्य सचिव रैंक के भी थे. वहीं कई आइपीएस अफसरों को भी बुलाया गया था.
इनमें पुलिस महानिदेशक व अपर पुलिस महानिदेशक रैंक के अफसर वहां गये थे. पीसीसीएफ को भी बुलाया गया था. उन अफसरों से बायोमेट्रिक अटेंडेंस के बारे में पूछताछ की गयी. इसके बाद निर्देश दिया कि वे हर हाल में अटेंडेंस बनायें. मुख्यमंत्री ने यहां तक कहा कि मुख्य सचिव हो या डीजीपी, सबको अटेंडेंस बनाना होगा. उन्होंने कहा कि जब आला अफसर ही ऐसा करेंगे, तो इसका मैसेज कैसा जायेगा. उन्हें हर हाल में बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाना होगा.
क्यों बुलाया अफसरों को
सीएम को यह सूचना मिली थी कि राज्य के आला अफसर बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं बना रहे हैं. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी हासिल की, तो पता चला कि गिने-चुने अफसर ही अटेंडेंस बना रहे हैं. यह मामला सरकारी महकमे में चर्चा का विषय भी बना हुआ था. इसके बाद ही सीएम ने अफसरों को बुलाया.
जिन अफसरों को बुलाया गया
आइएएस अफसर
पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, पूर्व मुख्य सचिव वर्तमान में
डीजी एटीआइ सुधीर प्रसाद,
राजबाला वर्मा, पीके जाजोरिया, , केके खंडेलवाल
आइपीएस अफसर
पूर्व डीजीपी राजीव कुमार, एडीजी बीबी प्रधान, एडीजी रेजी डुंगडुंग, एडीजी अनुराग गुप्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement