पंडरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुमार सौरभ के दोस्त उत्सव का शनिवार को जन्मदिन था. छह सात दोस्त पार्टी मनाने दशम फॉल गये हुए थे. शनिवार की रात जब वह घर नहीं लौटा. जब परिजनों ने फोन लगाया, तो फोन स्वीच अॉफ मिला. बाद में पंडरा ओपी में सौरभ के लापता होने के संबंध में सनहा दर्ज कराया गया.
इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. इसी क्रम में पंडरा पुलिस को बुंडू पुलिस ने रविवार की शाम कुमार सौरभ की हत्या की सूचना दी. उसके बाद पंडरा पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज की. रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिवार वालों को सौंप दिया गया. इधर, पंडरा पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. सौरभ के कुछ दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया. है. दोस्तों के अनुसार सौरभ नहाने के क्रम में डूब गया था.