रांची : झारखंड राज्य गृह रक्षा वाहिनी संघ (होमगार्ड) राज्य गठन के बाद से ही सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखता आ रहा है. संघ के सदस्य इसके लिए आंदोलन भी करते रहे हैं, लेकिन सरकार ध्यान नही दे रही है.
यदि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो राज्य के गृह रक्षक शीतकालीन सत्र के दौरान उग्र आंदोलन करेंगे. यह जानकारी संघ के अध्यक्ष कैलाश नाग व महासचिव बबन जी पांडेय ने पत्रकारों से कही. इस दौरान राज्य भर से आये संघ के पदाधिकारी मो सनाउल हक, जितेंद्र सिंह, नवल किशोर खरवार, अभिनाथ महतो, धन सिंह लोहरा आदि उपस्थित थे.
गृह रक्षकों की मुख्य मांग
उम्र सीमा समाप्त कर राज्य भर के सभी नियुक्ति में 50 प्रतिशत सीधी नियुक्ति, पुलिस के समान सुविधा, दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी, पेंशन की व्यवस्था, सेवानिवृति की उम्र सीमा बढ़ा कर नामांकन की प्रक्रिया को समाप्त की जाय, रिम्स, रिनपास व अन्य सरकारी संस्थाओं में निजी सुरक्षा एजेंसी के स्थान पर गृहरक्षकों की तैनाती, सरकारी बीमा योजना में शामिल करना तथा होमगार्ड नियमावली में संशोधन करना शामिल है.