14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की संपत्ति का खुलासा, दस्तावेज मिले

सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त के आवास पर छापेमारी रांची/जमशेदपुर : उत्पाद विभाग से सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त बिहारी लाल मंडल के जमशेदपुर और भागलपुर स्थित मकान में निगरानी ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की. छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति मिली है. जांच में निगरानी विभाग को बड़े पैमाने पर संपत्ति की जानकारी मिली है. वहीं […]

सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त के आवास पर छापेमारी
रांची/जमशेदपुर : उत्पाद विभाग से सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त बिहारी लाल मंडल के जमशेदपुर और भागलपुर स्थित मकान में निगरानी ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की. छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति मिली है. जांच में निगरानी विभाग को बड़े पैमाने पर संपत्ति की जानकारी मिली है.
वहीं करोड़ों के गहने जब्त किये गये हैं, जबिक कई बैंक अकाउंट का भी पता चला है. निगरानी की टीम जब्तकिये गये दस्तावेज की जांच कर रही है. टीम ने भागलपुर स्थित बिहारी लाल मंडल के मकान को सील कर दिया है.
जानकारी के अनुसार जमशेदपुर समेत राज्य के कई जिलों में सहायक आयुक्त के पद पर रहे बिहारी लाल मंडल के खिलाफ जमशेदपुर के लोगों ने निगरानी विभाग में शिकायत की थी.
इसमें गलत तरीके से आय हासिल करने का आरोप लगाया गया था. निगरानी ने जब जांच की, तब पता चला कि उनके पा आय से करीब 54 फीसदी अधिक संपत्ति है. इसके बाद मामला निगरानी कोर्ट में गया. निगरानी कोर्ट के आदेश पर इसी साल आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा (संख्या -4/2015) दर्ज किया गया है.
भुइयांडीह में करोड़ों की संपत्ति
बिहारी लाल मंडल के भुइयांडीह स्थित निर्मल नगर आवास पर डीएसपी नंदकिशोर सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. यहां की टीम में इंस्पेक्टर सकलदेव राम, सुनील चौधरी, शीला टोप्पो समेत अन्य थे. गुरुवार को दिन के 11 बजे टीम पहुंची थी. टीम ने पूरे घर को खंगाला.
इस दौरान हीरे और सोने के गहने भी बरामद किये गये, जिसकी कीमत करोड़ों में है. इसके अलावा जमीन व मकान के 63 डीड बरामद किये गये. भागलपुर, पटना, जमशेदपुर में बड़े पैमाने पर मकानों की खरीद के दस्तावेज भी मिले हैं. वहीं करीब 32 बैंक अकाउंट का पता चला है. अब तक लॉकर के बारे में जानकारी नहीं मिली है.
बिहारी लाल मंडल के जमशेदुपर और भागलपुर स्थित आवास में छापेमारी हुई है़ छापेमारी में कितने की संपत्ति मिली है़, इसका आंकलन हो रहा है. जमशेदपुर स्थित आवास में छापेमारी जारी है़ शुक्रवार की सुबह तक छापेमारी चलेगी़ एमएल मीणा, आइजी, निगरानी विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें