इससे भी सड़क का अतिक्रमण हो रहा है. कुल मिला कर रातू रोड के अधिकतर हिस्सा अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे खराब स्थित लाहकोठी, कब्रिस्तान व हनुमान मंदिर के पहले की है. यही स्थिति हरमू रोड, कचहरी रोड, हिनू रोड की भी है. हरमू रोड में सहजानंद चौक के आगे घरों के लेबल से ऊपर नाली है. लोगों के घरों का पानी भी उसमें नहीं जायेगा. लोगों का नाली की वजह से घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.
Advertisement
नाली का लेबल रोड से ऊंचा, घर में घुसें, तो कैसे!
रांची: नाली निर्माण ने रातू रोड में लोगों के लिए कई मुसीबतें खड़ी कर दी है. लोगों को अपने दुकानों/मकानों में घुसने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. दरअसल सड़क के किनारे बनायी जा रही नाली मकानों व दुकानों के लेबल से तीन फीट से अधिक ऊंची कर दी गयी है. ऐसे में घर […]
रांची: नाली निर्माण ने रातू रोड में लोगों के लिए कई मुसीबतें खड़ी कर दी है. लोगों को अपने दुकानों/मकानों में घुसने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. दरअसल सड़क के किनारे बनायी जा रही नाली मकानों व दुकानों के लेबल से तीन फीट से अधिक ऊंची कर दी गयी है. ऐसे में घर से निकलने के लिए लोगों को अब सीढ़ी बनानी पड़ रही है. वहीं सड़क की अोर भी मिट्टी डाल कर नाली के लेबल तक समतल किया जा रहा है, तभी लोग अपनी घरों में घुस सकेंगे.
सड़क पर रखनी पड़ रही गाड़ी : नाली निर्माण हो जाने से लोग अपने घरों में बाइक व अन्य गाड़ी नहीं रख पा रहे हैं. सड़क पर ही उन्हें वाहन खड़ा करना पड़ रहा है.
न छोर, न अोर, बन गयी नाली
शहर की अधिकतर सड़कों पर बनायी जा रही नालियों का न अोर दिख रहा और न ही छोर. यानी इसका बहाव कहां होगा, किधर का पानी कहां बहेगा, यह देखे बिना ही नाली बना दी जा रही है. ऐसी नाली बनाने से क्या फायदा होगा, यह समझ से परे है.
बारिश का पानी घरों में घुसेगा
नाली से नीचे लोगों का घर/दुकान हो गया है. ऐसे में बारिश का पानी सीधे मकानों व दुकानों में घुसेगा. अगर तेज बारिश हुई, तो दुकानों को क्षति भी पहुंच सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement