देवघर. देवघर एयरपोर्ट और अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के भूमि अधिग्रहण के संबंध में कुंडा स्थित एयरपोर्ट में झारखंड के मुख्य सचिव राजीव गौवा एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन आरके श्रीवास्तव ने बैठक की.
इसमें मुख्य रूप से देवघर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में प्रस्तावित जमीन के अधिग्रहण एवं हस्तांतरण संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि रैयती जमीनों का अधिग्रहण पुराने रेट के बजाय नये रेट पर किया जायेगा तथा पुनर्वासन के लिए नयी नीति के तहत प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा, ताकि इससे सभी रैयत खुश रहें और सारा कार्य सामंजस्य बना कर रैयतों को विश्वास में लेकर किया जा सके.
एयरपोर्ट के निर्माण के लिए तीन तरह की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में है, जिसमें वन विभाग की जमीन, सरकारी जमीन और रैयती जमीन शामिल है. किन-किन विषयों पर कार्य करना है, किन-किन नियमों का पालन करना है, किस वजह से इसके क्रियान्वयन में विलंब हो रहा है, आदि विषयों पर चर्चा हुई. मुख्य सचिव ने सभी विभाग के सचिवों को निर्देश दिया कि भूमि अधिग्रहण में तेजी लायें.
अधिग्रहण के लिए बनेगी विशेष योजना
बैठक के बाद उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लगभग सभी मुद्दों पर सहमति बन गयी है और भूमि अधिग्रहण कर जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा. एयरपोर्ट और अल्ट्रामेगा पावर प्लांट की जमीन के अधिग्रहण के लिए विशेष योजना बनायी जा रही है. इस बैठक में वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री एसकेजी रहाटे, राजस्व विभाग के सचिव केके सोन, नगर विमानन सचिव रतन कुमार एवं देवघर डीसी अरवा राजकमल, डीएफओ एस प्रियदर्शी, एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
सवालों पर चुप्पी साध गये मुख्य सचिव
बैठक के बाद जब पत्रकारों ने उनसे जानना चाहा, तो मुख्य सचिव ने सिर्फ इतना ही कहा कि एयरपोर्ट और अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट की जमीन अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा की है. अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं. विस्थापितों और सभी जगह अधिग्रहण की प्रक्रिया में लगातार हो रहे विरोध और एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण में हो रही देरी के सवाल पर मुख्य सचिव चुप्पी साध गये.
जमीन मिलते ही काम शुरू कर देंगे : चेयरमैन
एयरपोर्ट अॉथोरिटी अॉफ इंडिया के चेयरमैन आरके श्रीवास्तव ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. अभी तक उन्हें जमीन नहीं मिली है. यहां जमीन अधिग्रहण में देरी हो रही है, क्योंकि अधिग्रहण की प्रक्रिया काफी जटिल है. राज्य सरकार और एएआइ मिल कर मामले को सुलझा रही है. जमीन मिलते ही एयरपोर्ट अॉथोरिटी अॉफ इंडिया देवघर में निर्माण कार्य शुरू कर देगा.
सरकारी जमीन हस्तांतरण में भी हो रही देरी
बैठक में इस बात पर विशेष चर्चा हुई कि एयरपोर्ट हो या हुसैनाबाद का अल्ट्रामेगा पावर प्लांट का मामला, दोनों ही जगह सरकारी जमीन हस्तांतरण में भी देरी हो रही है. इसे कैसे तेजी से निबटाया जाये और अधिग्रहण कर काम को आगे बढ़ाया जाये, यह टास्क मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिया है.