रिंग रोड के लिए मनइटांड मौजा के उपासी महताइन के खाता संख्या 49 और प्लॉट संख्या 565 से तीन डिसमिल जमीन अधिग्रहित की गयी. उपासी महताइन के नाम भू-अर्जन विभाग ने 5 लाख 76 हजार रुपये का भुगतान दर्शाया. भुगतान की राशि जोरापोखर के पैक्स में जमा की गयी. उपासी महताइन का पैसा अनिल कुमार, संजय कुमार महतो और कमल कुमार ने निकाल लिया. इसी तरह मालती देवी के नाम बतौर मुआवजा 43 लाख रुपये का भुगतान दिखाया गया. मालती देवी का पैसा पैक्स के खाता संख्या 200316 में जमा कराया गया. इस बड़ी राशि को रोहित गुप्ता, आलोक बरियार, मोहन गुप्ता और सुरेश सिंह नाम के लोगों ने निकाल लिया. ढोकरा मौजा में पांच डिसमिल का लगभग दो लाख रुपये मुआवजा धीन टूडू के नाम दर्शाया गया है, लेकिन इस राशि को भी दूसरे व्यक्ति ने निकाल लिया. फिलहाल कई बिचौलिये जेल में बंद हैं.
Advertisement
गड़बड़ी: धनबाद मुआवजा घोटाले में पैक्स की भी मिलीभगत, रैयत को नहीं मिला मुआवजा 50 लाख उठा लिये बिचौलिये
रांची : धनबाद में रिंग रोड निर्माण में रैयतों की जमीन भी चली गयी और मुआवजा बिचौलियों ने उठा लिये. पैक्स और भू-अर्जन कार्यालय की मिलीभगत से रैयतों को पैसा नहीं मिला. बिचौलियों ने चेक पर गलत तरीके से रैयतों के हस्ताक्षर और अंगूठा लगावा कर पैसे उठा लिये. धनबाद रिंग रोड के मुआवजा का […]
रांची : धनबाद में रिंग रोड निर्माण में रैयतों की जमीन भी चली गयी और मुआवजा बिचौलियों ने उठा लिये. पैक्स और भू-अर्जन कार्यालय की मिलीभगत से रैयतों को पैसा नहीं मिला. बिचौलियों ने चेक पर गलत तरीके से रैयतों के हस्ताक्षर और अंगूठा लगावा कर पैसे उठा लिये. धनबाद रिंग रोड के मुआवजा का करीब 50 लाख रुपया बिचौलिये द्वारा उठाने के प्रमाण मिले हैं. धनबाद जोरापोखर पैक्स के खाता विवरण – एकाउंट स्टेटमेंट से पता चला है कि पैसे की निकासी चेक और कैश से जमीन मालिकों की जगह बिचौलियों ने निकाल ली है.
रिंग रोड के लिए मनइटांड मौजा के उपासी महताइन के खाता संख्या 49 और प्लॉट संख्या 565 से तीन डिसमिल जमीन अधिग्रहित की गयी. उपासी महताइन के नाम भू-अर्जन विभाग ने 5 लाख 76 हजार रुपये का भुगतान दर्शाया. भुगतान की राशि जोरापोखर के पैक्स में जमा की गयी. उपासी महताइन का पैसा अनिल कुमार, संजय कुमार महतो और कमल कुमार ने निकाल लिया. इसी तरह मालती देवी के नाम बतौर मुआवजा 43 लाख रुपये का भुगतान दिखाया गया. मालती देवी का पैसा पैक्स के खाता संख्या 200316 में जमा कराया गया. इस बड़ी राशि को रोहित गुप्ता, आलोक बरियार, मोहन गुप्ता और सुरेश सिंह नाम के लोगों ने निकाल लिया. ढोकरा मौजा में पांच डिसमिल का लगभग दो लाख रुपये मुआवजा धीन टूडू के नाम दर्शाया गया है, लेकिन इस राशि को भी दूसरे व्यक्ति ने निकाल लिया. फिलहाल कई बिचौलिये जेल में बंद हैं.
कैसे किया फरजीवाड़ा
गरीब रैयतों को बिचौलियों ने तरीके से फंसाया. मुआवजे की राशि लेने के लिए पहले बिचौलियों ने अपना पैसा लगा कर गरीब रैयतों का खाता खुलवाया. सूचना के मुताबिक, चेक अपने पास रख लिये. मुआवजा की राशि बैंक में आयी, तो रैयतों से अंगूठ और हस्ताक्षर करा लिये. कुछ पैसा रैयतों को दिया और बड़ी रकम हड़प ली. रैयतों के खाते से पैसा निकल गया और भनक भी नहीं लगी. पैक्स अधिकारियों ने भी निकासी के दौरान रैयतों को अपने सामने अंगूठा या हस्ताक्षर नहीं लिये. नियमत: भुगतान के वक्त पैक्स को सुनिश्चित करना था कि पैसे का भुगतान रैयतों को ही हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement