इस बार एक हज यात्री के साथ एक सहयोगी को ही रहने की अनुमति होगी. हज यात्रियों को मदरसा जामिया हुसैनिया, कडरू व रिसालदार बाबा कम्यूनिटी हॉल, डोरंडा में ठहराने की गयी है. यहां से हज यात्रियों को एयरपोर्ट ले जाने के लिये बसों की व्यवस्था की गई है.
Advertisement
हाजियों के साथ मिलेगी सिर्फ एक सहयोगी को रहने की अनुमति
रांची : झारखंड राज्य हज समिति की बैठक गुरुवार को मदरसा जामिया हुसैनिया, कडरू में स्थानीय मुस्लिम संस्थाओं के साथ हुई . बैठक की अध्यक्षता हाजी मंजूर अहमद अंसारी ने की. बैठक में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले हज यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की चर्चा की गई. इस बार एक […]
रांची : झारखंड राज्य हज समिति की बैठक गुरुवार को मदरसा जामिया हुसैनिया, कडरू में स्थानीय मुस्लिम संस्थाओं के साथ हुई . बैठक की अध्यक्षता हाजी मंजूर अहमद अंसारी ने की. बैठक में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले हज यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की चर्चा की गई.
मदरसा जामिया हुसैनिया, रिसालदार बाबा कम्यूनिटी हॉल तथा एयरपोर्ट में हज यात्रियों के सहयोग हेतु राज्य हज समिति द्वारा वोलेंटियर्स नियुक्त किये जायेंगे. बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल होदा, सदस्य सह प्रवक्ता, खुर्शीद हसन रूमी, हाजी शौकत अली, शफीक अंसारी, आसिम हसन, काजी उजैर कासमी, कारी जान मोहम्मद, हाजी मुसा मल्लिक, नेहाल अहमद, सरफराज अहमद, हलीम, मनीर, जबीउल्ला, नसीम अहमद के अलावे अन्य उपस्थित थे.
एयरपोर्ट परिसर में बनेगा पंडाल
शनिवार से मदरसा जामिया हुसैनिया में पंडाल बनाने का काम शुरू होगा. यह काम तीन से चार दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. ताकि नौ सितंबर से आनेवाले हज यात्रियों को यहां ठहरने में कोई परेशानी न हो. वहीं एयरपोर्ट परिसर में भी पंडाल बनाया जायेगा. हज टरमिनल के बाहर आगंतुकों के लिए एक अस्थायी पंडाल बनेगा. इसके अलावा शौचालय व पेयजल की व्यवस्था भी की जायेगी. यह काम नौ सितंबर तक पूरा हो जायेगा.
पासपोर्ट रांची पहुंचा
हज यात्रा में जा रहे लोगों का पासपोर्ट वीजा लगकर आ गया है. हज यात्रा 11 सितंबर से शुरू हो रही है, जो 17 सितंबर तक चलेगी. 11 सितंबर को हज पर जाने वाले यात्रियों को नौ सितंबर को अपनी उपस्थिति हज कार्यालय जामिया इस्लामिया में दर्ज करानी है. इन्हें एक दिन पूर्व पासपोर्ट सहित अन्य कागजात दिये जायेंगे. सात सितंबर तक केंद्रीय हज कमेटी के तीन सदस्य यहां आ जायेंगे. जो हज यात्रियों के कागज की देखरेख करेंगे. हज यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे दिन के दस से एक बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज करा लें. इस बार हज यात्रियों को स्टीकर भी दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement