7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा में 144 घंटे से एनएच छह व एनएच 33 जाम

रांची: बहरागोड़ा में पिछले 144 घंटे से एनएच छह और 33 जाम है. सैकड़ों वाहन कतार में खड़े हैं. इस जाम से वाहन चालक भूखे-प्यासे परेशान हैं. एनएच की इस त्रासदी से बहरागोड़ा ठहर सा गया है. सरकार और संबंधित विभाग की ओर से एनएच को जाम से मुक्त करने की पहल अब तक नहीं […]

रांची: बहरागोड़ा में पिछले 144 घंटे से एनएच छह और 33 जाम है. सैकड़ों वाहन कतार में खड़े हैं. इस जाम से वाहन चालक भूखे-प्यासे परेशान हैं. एनएच की इस त्रासदी से बहरागोड़ा ठहर सा गया है. सरकार और संबंधित विभाग की ओर से एनएच को जाम से मुक्त करने की पहल अब तक नहीं की गयी है.

दो सितंबर की शाम से गुरुवार की सुबह तक वाहनों के चक्के नहीं हिले. गम्हरिया के पास दलदल बने एनएच छह में फंसे वाहनों को हटाने में पुलिस जुटी हुई है. इधर, विधायक कुणाल षाड़ंगी ने केंद्र और राज्य सरकार को त्राहिमाम संदेश भेजा है. विधायक ने कहा कि एनएच की मरम्मत करना राज्य सरकार के बूते के बाहर है. यहां की जनता 144 घंटे से त्रासदी झेल रही है, जबकि सरकार मौन है. उन्होंने जाम को हटाने के लिए सेना बुलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब सरकार एनएच की मरम्मत नहीं करवा सकती, तो फिर चेकपोस्ट पर राजस्व की वसूली बंद करे. एनएच मरम्मत की मांग पर वह 14 सितंबर से मुख्यमंत्री के कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे.

जाम में फंसे हैं साढ़े चार हजार वाहन
इस महाजाम में एनएच छह और 33 पर करीब साढ़े चार हजार मालवाहक वाहन फंसे हुए हैं. यात्री वाहनों के परिचालन तो पहले से ही बंद है. छोटे वाहनों का भी परिचालन नहीं हो पा रहा है.
एनएच छह और एनएच 33 की स्थिति
कालियाडिंगा चौक से जामशोला तक सात किमी और जामशोला से ओड़िशा के झारपुखरिया तक 10 किमी. इसके अलावा कालियाडिंगा चौक से कोलकाता की ओर लगभग आठ किमी तक एनएच छह जाम है. कालियाडिंगा चौक से जमशेदपुर की ओर लगभग नौ किमी एनएच 33 जाम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें