7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर गोशाला को मिला 11 लाख रुपये का चेक

रांची : कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग ने गोपाल गोशाला, पसिया, मधुपुर (देवघर) को 10.78 लाख रुपये का चेक दिया है. इससे गोशाला की आधारभूत संरचना का निर्माण किया जायेगा़ गोशाला के विकास के लिए कुल 43.13 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं. मंगलवार को मंत्री रणधीर कुमार सिंह की उपस्थिति में 25 फीसदी राशि […]

रांची : कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग ने गोपाल गोशाला, पसिया, मधुपुर (देवघर) को 10.78 लाख रुपये का चेक दिया है. इससे गोशाला की आधारभूत संरचना का निर्माण किया जायेगा़ गोशाला के विकास के लिए कुल 43.13 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं. मंगलवार को मंत्री रणधीर कुमार सिंह की उपस्थिति में 25 फीसदी राशि गोशाला प्रबंधन को दी गयी. मंत्री ने कहा कि गोशाला के अच्छे दिन आ गये हैं. इसमें जो भी शामिल होना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द निबंधन करा लें. सरकार ने निबंधन की प्रक्रिया सरल कर दी है. दो अन्य गोशाला ने भी आवेदन दिया है. उसे भी अनुदान देने की प्रक्रिया चल रही है.
दो काे निबंधन प्रमाण पत्र मिला: राज्य की दो गोशालाओं ने अपना निबंधन झारखंड राज्य गो सेवा आयोग में कराया है. मंत्री ने इन दोनों गोशालाओं, कोडरमा गोशाला समिति झुमरी तिलैया और गिरिडीह पचंबा श्री गोपाल गोशाला को निबंधन का प्रमाण दिया. अब राज्य की आठ गोशाला का निबंधन गो सेवा आयोग में हो गया है.
धनबाद की गोशाला को 24 लाख रुपये: जब्त किये हुए जानवरों को गोशाला में रखने के लिए धनबाद की गोपाल गोशाला, कतरास को 24 लाख रुपये दिये जायेंगे. यहां 675 गाय रखी हैं. सरकार ने तय किया है कि प्रति गाय प्रति दिन 20 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जायेगा. झुमरी तिलैया स्थित गोशाला में भी 94 मवेशी जब्त कर रखे गये हैं. इसके लिए भी राज्य सरकार राशि का प्रावधान कर रही है. इस मौके पर विभागीय सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, निदेशक डॉ रजनीकांत तिर्की व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें