7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दही हांडी प्रतियोगिता छह को

कृष्ण जन्माष्टमी़: अलबर्ट एक्का चौक पर होगा भव्य आयोजन रांची : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में इस वर्ष छह सितंबर को अलबर्ट एक्का चौक पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदाओं की टीम 30 फीट ऊंची टंगी हांडी को फोड़ेगी, वहीं बहनों की टीम 20 फीट ऊंची हांडी […]

कृष्ण जन्माष्टमी़: अलबर्ट एक्का चौक पर होगा भव्य आयोजन
रांची : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में इस वर्ष छह सितंबर को अलबर्ट एक्का चौक पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदाओं की टीम 30 फीट ऊंची टंगी हांडी को फोड़ेगी, वहीं बहनों की टीम 20 फीट ऊंची हांडी को तोड़ेगी.
सबसे कम समय में जो भी पुरुष टीम हांडी तोड़ेगी उसे पुरस्कार स्वरूप 71 हजार रुपये व शिल्ड दिया जायेगा. वहीं महिलाओं की विजेता टीम को 21 हजार रुपये व शिल्ड दिया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने की इंट्री फी 1100 रुपये रखी गयी है. इसका फॉर्म केडिया साइकल में उपलब्ध है.
इस कार्यक्रम की सफलता के लिए संयोजक कुणाल अजमानी को मनोनीत किया गया है. जबकि मुख्य संरक्षक नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व संरक्षक अजय मारु होंगे. समिति के महासचिव मुकेश काबरा एवं कोषाध्यक्ष दीपक मारु होंगे. प्रतियोगिता में पुरस्कार प्रेमसंस मोटर द्वारा प्रायोजित है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आशीष भाटिया, राजेंद्र केडिया, मनोज बजाज, मुकेश मुक्ता, अरुण श्रीवास्तव, विनोद जैन, अनिल अग्रवाल, संजय शर्मा, पीसी सेठी, तुलसी पटेल, पवन शर्मा, विजय ओझा, संजीव साहु, राम बांगड़ व अन्य सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
जगमग दिखेगा अलबर्ट एक्का चौक
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए शहीद चौक से काली मंदिर तक सड़कों पर जगह जगह कृष्ण के कट आउट लगाये जायेंगे. भीड़ को देखते हुए चार स्थलों पर एलइडी टीवी लगायी जायेगी. प्रतियोगिता के दौरान किसी को चोट न लगे इसके लिए लकड़ी के बुरादे जमीन पर बिछाये जायेंगे. गोविन्दाओं की सुरक्षा के लिए व्यवस्थ होगी़ साथ ही फर्स्ट एड की सुविधा भी होगी़
भव्य झांकी निकाली जायेगी
पांच सितंबर को कृष्ण जन्म की भव्य झांकी निकाली जायेगी. इसमें भगवान श्रीकृष्ण गोवर्द्धन पर्वत को उठाये हुए दिखेंगे. इसी दिन रातू रोड पिस्का मोड़ से झांकी निकाली जायेगी. पांच सितंबर को ही मशहूर कलाकार सतीश शर्मा एवं बनारस के तबला वादक, सितार वादक व संतुर वादकों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. प्रतियोगिता के शुरू होने के पूर्व मशहूर भजन गायक अनिल शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें