Advertisement
छठी सिविल सेवा में अवसर में कोई छूट नहीं
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में बैठने वाले उम्मीदवारों को अवसर के मामले में फिलहाल कोई छूट नहीं मिलेगी़ कार्मिक विभाग के अनुसार अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में बैठने के लिए चार अवसर दिये गये हैं. इसी प्रकार पिछड़ी व अत्यंत पिछड़ी […]
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में बैठने वाले उम्मीदवारों को अवसर के मामले में फिलहाल कोई छूट नहीं मिलेगी़ कार्मिक विभाग के अनुसार अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में बैठने के लिए चार अवसर दिये गये हैं.
इसी प्रकार पिछड़ी व अत्यंत पिछड़ी जाति के लिए पांच अवसर, महिला के लिए छह अवसर व एसटी/एससी के लिए कोई सीमा नहीं रखी गयी है. कार्मिक विभाग ने स्पष्ट किया है कि पांचवीं सिविल सेवा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकार ने छूट दी थी. इसमें प्रथम व द्वितीय सिविल सेवा में गड़बड़ी की जांच के कारण सरकार ने उसे गणना नहीं करने का निर्देश दिया था. छठी परीक्षा में इसे लागू नहीं किया जायेगा. इधर झारखंड के कई उम्मीदवारों ने आयोग को आवेदन देकर छठी सिविल सेवा परीक्षा में भी प्रथम व द्वितीय परीक्षा को अवसर में नहीं जोड़ने का आग्रह किया है. आयोग ने उम्मीदवारों के आवेदन के आधार पर कार्मिक विभाग से दिशा निर्देश मांगा है.
आयोग ने उम्रसीमा के कट अॉफ डेट को पांचवीं सिविल सेवा के आधार पर छठी में एक अगस्त 2010 रखने की मांग की, आयोग ने इस बारे में भी कार्मिक विभाग को उम्मीदवारों का आवेदन अग्रसारित कर दिशा-निर्देश मांगा है. आयोग द्वारा अभी कट अॉफ डेट एक अगस्त 2014 निर्धारित है. झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा छठी सिविल सेवा परीक्षा के लिए 15 सितंबर 2015 तक आवेदन भरने की अंतिम तिथि निर्धारित है. प्रशासनिक सेवा, सूचना सेवा के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 22 वर्ष, वित्त सेवा, सामाजिक सुरक्षा सेवा के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 21 वर्ष निर्धारित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement