रांची: सरकार ने सचिवालय सेवा सहायक संवर्ग की सीमित परीक्षा के लिए पाठय़क्रम निर्धारित किया है. सीमित परीक्षा में निगेटिव मार्किग होगी.
सचिवालय सहायक संवर्ग के रिक्त पदों में से 75 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति होगी. 15 प्रतिशत पदों को सीमित परीक्षा के सहारे उच्चवर्गीय लिपिक और 10 प्रतिशत पदों को सचिवालय लिपिकीय सेवा से भरा जायेगा. पांच वर्षो की नियमित सेवा पूरी करने और स्नातक योग्यताधारी कर्मचारी सीमित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. सीमित परीक्षा दो पत्रों की होगी.
इसके लिए कुल तीन घंटे का समय होगा. दोनों पत्रों में कुल 180 प्रश्न होंगे. पहला पत्र भाषा ज्ञान का होगा. इसमें हिंदी और अंगरेजी भाषा से जुड़े कुल 60 सवाल पूछे जायेंगे. दूसरा पत्र सामान्य ज्ञान से संबंधित होगा. इसमें कुल 120 सवाल पूछे जायेंगे.
दूसरे पत्र में सामान्य अध्ययन के 30 और सामान्य ज्ञान के 25 प्रश्न होंगे. गणित के 25, कंप्यूटर के मूलभूत ज्ञान के 20 और मानसिक क्षमता की जांच से जुड़े 20 प्रश्न होंगे. लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किग होगी. हर प्रश्न के सही जवाब पर तीन अंक मिलेंगे, जबकि एक प्रश्न के गलत जवाब पर एक अंक घटेंगे. परीक्षा का माध्यम सिर्फ हिंदी और अंगरेजी होगा. परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य जाति को कम से कम 40 और एससी/एसटी को 35 नंबर लाने होंगे.