दूसरी ट्रेन हटिया से पुरी तक के लिए स्पेशल गरीब रथ ट्रेन चलेगी. 02877 हटिया-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से शाम 4.55 बजे खुलेगी अौर शनिवार को दिन के 10.45 बजे पुरी पहुंचेगी. पुरी से 02878 शाम 6.20 में खुलेगी अौर रविवार को दिन के 11.20 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन सोलह अक्तूबर से 21 नवंबर तक चलेगी.
Advertisement
पूजा में रांची से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी
रांची: दुर्गा पूजा में रांची से दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. एक स्पेशल ट्रेन रांची से जयनगर के लिए व दूसरी ट्रेन हटिया से पुरी के लिए चलेगी. 08611 रांची से प्रत्येक बुधवार को सुबह 5.45 खुलेगी अौर रात में 9.10 बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीं जयनगर से 08612 जयनगर – रांची […]
रांची: दुर्गा पूजा में रांची से दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. एक स्पेशल ट्रेन रांची से जयनगर के लिए व दूसरी ट्रेन हटिया से पुरी के लिए चलेगी. 08611 रांची से प्रत्येक बुधवार को सुबह 5.45 खुलेगी अौर रात में 9.10 बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीं जयनगर से 08612 जयनगर – रांची एक्सप्रेस बुधवार रात में 10.45 बजे खुलेगी अौर गुरुवार को दिन के सवा दो बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन चौदह अक्तूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को खुलेगी.
दूसरी ट्रेन हटिया से पुरी तक के लिए स्पेशल गरीब रथ ट्रेन चलेगी. 02877 हटिया-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से शाम 4.55 बजे खुलेगी अौर शनिवार को दिन के 10.45 बजे पुरी पहुंचेगी. पुरी से 02878 शाम 6.20 में खुलेगी अौर रविवार को दिन के 11.20 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन सोलह अक्तूबर से 21 नवंबर तक चलेगी.
पोरबंदर एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी
12906 हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस 28 अगस्त को गुजरात में चल रहे आंदोलन के कारण रद्द रहेगी. इस ट्रेन का लिंक रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण इसे रद्द किया गया है. यह सूचना रेलवे की अोर से जारी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement