7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला है फॉरेस्ट का स्टेज टू क्लीयरेंस, 11 कोल ब्लॉकों का लीज नवीकरण लंबित

रांची : केंद्र सरकार द्वारा कोल ब्लॉक अॉक्शन के बाद झारखंड में मिले कोल ब्लॉक में से एक से भी उत्पादन आरंभ नहीं हुआ है. कुल 13 कोल ब्लॉक का अॉक्शन व आवंटन किया गया था, जिसमें केवल दो को ही लीज मिली है. शेष 11 कोल ब्लॉक की लीज लंबित है. इसके चलते खदानों […]

रांची : केंद्र सरकार द्वारा कोल ब्लॉक अॉक्शन के बाद झारखंड में मिले कोल ब्लॉक में से एक से भी उत्पादन आरंभ नहीं हुआ है. कुल 13 कोल ब्लॉक का अॉक्शन व आवंटन किया गया था, जिसमें केवल दो को ही लीज मिली है. शेष 11 कोल ब्लॉक की लीज लंबित है. इसके चलते खदानों को चालू नहीं किया जा रहा है. लीज न होने के पीछे केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा कोयला खदानों को वन का स्टेज टू क्लीयरेंस नहीं दिया गया है. बिना स्टेज टू क्लीयरेंस के राज्य सरकार लीज नवीकरण नहीं कर रही है. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने इस बाबत केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जानकारी भी दी है.
साथ ही आग्रह भी किया है कि जल्द ही जल्द लीज करने की प्रक्रिया पूरी करायी जाये, ताकि कोयला खदानों से उत्पादन आरंभ हो सके. मुख्य सचिव ने 14.8.15 तक कोल ब्लॉक की वर्तमान स्थिति के बाबत रिपोर्ट भेजी है. 13 में से चार कोल ब्लॉक केंद्र सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों को आवंटित किया है. वहीं नौ कोल ब्लॉक नीलामी के आधार पर दिये गये हैं.
क्या है कोल ब्लॉक की स्थिति
कोल ब्लॉक कंपनी स्थिति
अॉक्शन से लिये गये कोल ब्लॉक
कठौतिया, पलामू हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि. 27.7.15 को लीज मिला, 12.42 करोड़ रॉयल्टी
बकाये होने के कारण लीज पर कार्रवाई नहीं
तोकीसुद नोर्थ, हजारीबाग एस्सार पावर एमपी लि. 27.7.15 को लीज मिला,कंपनी को लीज पर
अग्रतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है
बृंदा और सिसई, हजारीबाग उषा मार्टिन स्टेज टू क्लीयरेंस के कारण लीज लंबित
मोइत्रा, हजारीबाग जेएसडब्ल्यू लि स्टेज टू क्लीयरेंस के कारण लीज लंबित
डुमरी,हजारीबाग हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि. स्टेज टू क्लीयरेंस के कारण लीज लंबित
लोहारी,पलामू अरण्या माइंस प्राइवेट लि स्टेज टू क्लीयरेंस के कारण लीज लंबित
जीतपुर,गोड्डा अडाणी पावर लि. स्टेज टू क्लीयरेंस के कारण लीज लंबित
गणेशपुर, लातेहार जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी माइनिंग लीज के लिए आवेदन नहीं दिया, स्टेज टू लंबित
मेराल, पलामू त्रिमुला इंडस्ट्रीज लि. केंद्र सरकार से स्वीकृति अबतक नहीं मिली
माइनिंग क्लोजर प्लान भी जमा नहीं
आवंटन के आधार पर मिले कोल ब्लॉक
पचुवारा नोर्थ, पाकुड़ वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट
कॉरपोरेशन लि. स्टेज टू क्लीयरेंस के कारण लीज लंबित
पचुवारा सेंट्रल, पाकुड़ पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लि. माइनिंग क्लोजर प्लान जमा नहीं
एलॉटमेंट अॉर्डर कंपनी द्वारा जमा नहीं
सीतनाला, बोकारो सेल स्टेज टू क्लीयरेंस के कारण लीज लंबित
बनहरदी,लातेहार प्रोसपेक्टिंग लाइसेंस के लिए आवेदन जमा नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें