Advertisement
गरीब ग्रामीणों के घरों में भी बनेंगे शौचालय
प्रमुख संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री विकास योजना की राशि से हर गरीब ग्रामीणों के घरों में भी शौचालय बनेंगे. बीपीएल सूची के आधार पर ग्रामीणों की सूची तैयार की जायेगी. उसके बाद उन्हें शौचालय का लाभुक बनाया जायेगा. इसके तहत पैसे सीधे लाभुक को ही दिये जायेंगे. लाभुकों को दो किस्तों में राशि दी जायेगी. दोनों […]
प्रमुख संवाददाता, रांची
मुख्यमंत्री विकास योजना की राशि से हर गरीब ग्रामीणों के घरों में भी शौचालय बनेंगे. बीपीएल सूची के आधार पर ग्रामीणों की सूची तैयार की जायेगी. उसके बाद उन्हें शौचालय का लाभुक बनाया जायेगा. इसके तहत पैसे सीधे लाभुक को ही दिये जायेंगे. लाभुकों को दो किस्तों में राशि दी जायेगी. दोनों किस्त में छह-छह हजार रुपये दिये जायेंगे, यानी कुल 12 हजार रुपये दिये जायेंगे. यह राशि विधायकों के मद से ली जायेगी. हर विधायक को 50-50 लाख रुपये इस मद में देना है.
तय किया गया है सौ फीसदी लक्ष्य
गांवों में पूरी तरह स्वच्छता मिशन को धरातल पर उतारने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में 50 लाख रुपये खर्च होंगे, यानी एक विधानसभा क्षेत्र में 416 शौचालय बनाये जायेंगे. यह क्रमवार बनेगा. हर साल शौचालय पर काम होगा. इस तरह गांवों में पूरी तरह शौचालय बना दिये जायेंगे. यह प्रयास हो रहा है खुले में शौच पूरी तरह समाप्त हो जाये.
कैबिनेट में जायेगा मामला
मुख्यमंत्री विकास योजना की राशि से शौचालय बनाने की संचिका कैबिनेट की बैठक में रखी जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग से संचिका वित्त विभाग गयी है. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इसे कैबिनेट में रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement