विदेश सिंह 2007 तक बीपीएल थे, जबकि 2005 में ही वह पांकी विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे. इसके बाद 2008 से उनके बेटे पंकज सिंह और देवेंद्र सिंह ने जमीन खरीदनी शुरू कर दी. दोनों ने 2008 से 2015 के बीच करीब दो करोड़ रुपये की जमीन खरीद ली. इतना ही नहीं, 2010 में पंकज सिंह ने अपनी पत्नी के नाम पेट्रोल पंप भी खोल लिया. अभी वह तरहसी पंचायत के मुखिया हैं.
Advertisement
झारखंड ऐसे हैं हमारे जनप्रतिनिधि, बीपीएल रहे विधायक के बेटों ने खरीदी दो करोड़ की जमीन
रांची : पांकी के विधायक विदेश सिंह के बेटों ने पिछले आठ सालों ( 2008 से 2015 तक) में दो करोड़ की जमीन खरीदी है. इनमें अधिकतर जमीन की खरीद सरकार की ओर निर्धारित मूल्य से कम पर की गयी है. मजेदार बात यह है कि वर्ष 2002-2007 तक विदेश सिंह का नाम बीपीएल सूची […]
रांची : पांकी के विधायक विदेश सिंह के बेटों ने पिछले आठ सालों ( 2008 से 2015 तक) में दो करोड़ की जमीन खरीदी है. इनमें अधिकतर जमीन की खरीद सरकार की ओर निर्धारित मूल्य से कम पर की गयी है. मजेदार बात यह है कि वर्ष 2002-2007 तक विदेश सिंह का नाम बीपीएल सूची में दर्ज रहा है. हालांकि वह 2005 से लगातार विधायक हैं. 2000 में भी उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा था. मधु सिंह के साथ उनका चुनावी विवाद चला था.
पदमा पंचायत की बीपीएल सूची में दर्ज था नाम : पदमा पंचायत की बीपीएल सूची में 2002-07 तक विदेश सिंह का नाम सीरियल नंबर 3246 पर दर्ज था. उनकी आमदनी 12000 रुपये सालाना दिखायी गयी थी. सरकारी दस्तावेज में उन्हें पिछड़ी जाति का भूमिहीन और पेशे से मजदूर बताया गया है.
1.65 करोड़ की जमीन 81 लाख में खरीदी : विधायक के दोनों बेटों ने सरकार की ओर से निर्धारित मूल्य से कम दर पर जमीन खरीदी है. विधायक के पुत्र देवेंद्र सिंह ने तो जुलाई 2015 में 1.65 करोड़ रुपये की जमीन सिर्फ 81 लाख रुपये में खरीद ली. यह जमीन उन्होंने बाबू प्रकाश चंद्र भाचावत से खरीदी है. रेड़मा में स्थित इस जमीन का खाता नंबर 113 और खेसरा नंबर 2500 ए है. जमीन का रकबा 56 डिसमिल है. इस जमीन पर 1500 वर्ग फीट का एक पक्का मकान बना हुआ है. जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित सेल डीड में सरकार की ओर से निर्धारित दर पर 56 डिसमिल जमीन की कीमत 1.49 करोड़ रुपये और मकान की कीमत 15.98 लाख रुपये अंकित है. सेल डीड में यह भी लिखा गया है कि बाबू प्रकाश चंद्र भाचावत को दूसरा मकान और जमीन खरीदने के पैसों की जरूरत थी. वह इस जरूरत को रेड़मा की जमीन और मकान बेचे बिना पूरी नहीं कर सकते थे. इसलिए उन्होंने जमीन और मकान बेचने के लिए इश्ताहार जारी किया. इसके बाद देवेंद्र सिंह ने जमीन और मकान खरीदने का प्रस्ताव दिया. इस पर दोनों पक्षों में सहमति बनी और भाचावत 81 लाख रुपये में जमीन और मकान बेचने को तैयार हो गये.
विधायक के पुत्रों द्वारा खरीदी गयी कुछ जमीन का उदाहरण
मूल्य तिथि खरीदार
8.36 लाख 14-8-2012 देवेंद्र कुमार सिंह
50 हजार 21-9-2012 देवेंद्र कुमार सिंह
15 लाख 30-8-2013 पंकज कुमार सिंह
81 लाख 24-7-2015 देवेंद्र कुमार सिंह
1.75 लाख 19-8-2013 पंकज कुमार सिंह
15 लाख 14-8-2012 देवेंद्र कुमार सिंह
11.75 लाख 5-2-2014 पंकज कुमार सिंह
50 हजार 22-9-2012 देवेंद्र कुमार सिंह
1,24 लाख 14-5-2015 पंकज कुमार सिंह
1.66 हजार 28-5-2012 देवेंद्र कुमार सिंह
1.24 लाख 14-5-2015 पंकज कुमार सिंह
4.5 लाख 22-12-2014 पंकज कुमार सिंह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement