Advertisement
पूछताछ के लिए तीन को हिरासत में लिया
मनोज कुमार पर फायरिंग का मामला रांची : गृह विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी मनोज कुमार पर फायरिंग की घटना के संबंध में पूछताछ के लिए शनिवार को पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है़ हिरासत में लिये गये लोगों से पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है़ हालांकि […]
मनोज कुमार पर फायरिंग का मामला
रांची : गृह विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी मनोज कुमार पर फायरिंग की घटना के संबंध में पूछताछ के लिए शनिवार को पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है़ हिरासत में लिये गये लोगों से पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है़ हालांकि अभी किसी ने घटना में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार नहीं की है़
पूछताछ में पुलिस को कोई ठोस सुराग भी नहीं मिले है़ सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ जारी है़ मिली जानकारी के अनुसार घटना के दिन घटना स्थल के नजदीक के टावर के आसपास जिन लोगों के मोबाइल का लेकेशन था, पुलिस उनके बारे भी तकनीकी शाखा से जानकारी एकत्र कर रही है़
पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ कर सकती है़ घटना के तीसरे दिन भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिले है़ं उल्लेखनीय है कि अपराधियों ने धुर्वा गोल चक्कर के पास मनोज कुमार को गोली मार दी थी़ घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया था़ पुलिस को आशंका है कि इस घटना से जेल से हाल से जमानत पर निकले अपराधी का हाथ है़ इसलिए पुलिस हाल में जेल से जमनात पर बाहर निकले अपराधियों के बारे में भी सत्यापन कर रही है़
हालत में सुधार वेंटीलेटर हटाया गया
अपराधियों की गोली से घायल गृह विभाग के सेक्शन अफसर मनोज कुमार की हालत में सुधार आया है. शनिवार को चिकित्सकों ने वेंटीलेटर हटा कर उन्हें आइसीयू में रखा है. मनोज कुमार का ऑपरेशन करने वाले मेडिका अस्पताल के चिकित्सक रमेश राय ने बताया कि गोली लगने से लंग्स क्षतिग्रस्त हुआ था. उसे ठीक कर दिया गया है. उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है. हालांकि उन्हें अभी कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement