10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिक्स्ड चार्ज से झारखंड की बिजली सबसे महंगी

झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने जताया एतराज सुनील चौधरी रांची : बिजली वितरण निगम बिजली बिल में फिक्स्ड चार्ज के नाम पर भारी बिल की वसूली करती है. इसके बावजूद टैरिफ बढ़ाना चाहती है. इस पर झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(जेसिया) ने कड़ा एतराज जताया है. जेसिया के अंजय पचेरीवाला का कहना है कि टैरिफ प्रस्ताव […]

झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने जताया एतराज
सुनील चौधरी
रांची : बिजली वितरण निगम बिजली बिल में फिक्स्ड चार्ज के नाम पर भारी बिल की वसूली करती है. इसके बावजूद टैरिफ बढ़ाना चाहती है. इस पर झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(जेसिया) ने कड़ा एतराज जताया है. जेसिया के अंजय पचेरीवाला का कहना है कि टैरिफ प्रस्ताव में तीना गुणा फिक्स्ड चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव है, यानी आप बिजली इस्तेमाल करे या न करें, आपको 160 रुपये तो देने ही होंगे.
कई राज्य ऐसे हैं जहां फिक्स्ड चार्ज लिए ही नहीं जाते और यदि कहीं लिये भी जाते हैं तो 30 या 40 रुपये ही. अभी झारखंड में घरेलू उपभोक्ताओं को 60 रुपये व कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को 175 रुपये फिक्स्ड चार्ज देना पड़ता है.
कई राज्यों में नहीं लगता फिक्स्ड चार्ज : झारखंड में भले ही फिक्स्ड चार्ज लिया जाता हो, पर छत्तीसगढ़ व ओड़िशा जैसे राज्यों में घरेलू उपभोक्ताओं से फिक्स्ड चार्ज नहीं लिये जाते.
गुजरात में 25 रुपये व जुस्को द्वारा 30 रुपये फिक्स्ड चार्ज लिये जाते हैं. जबकि झारखंड में 60 रुपये लिये जाते हैं. अभी नये टैरिफ प्रस्ताव में झारखंड ने 150 से 200 रुपये तक फिक्स्ड चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. जेसिया के श्री पचेरीवाल कहते हैं कि झारखंड में घरेलू उपभोक्ताओं की टैरिफ देखें तो अभी दर 2.90 रुपये /यूनिट है, पर फिक्स्ड चार्ज के साथ देने पर यह ज्यादा पड़ता है.
टैरिफ बढ़ने से उद्योग जगत पर असर पड़ेगा
रांची . झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(जेसिया) के कोकर स्थित सभागार में बिजली टैरिफ के मुद्दे पर कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. बैठक में बिजली टैरिफ एवं बिजली की खराब स्थिति पर चर्चा की गयी. जेसिया के बिनोद तुलस्यान ने कहा कि बिजली टैरिफ बढ़ाने से झारखंड के उद्योग जगत पर सबसे अधिक असर पड़ेगा. बैठक में केके पोद्दार, रंजीत टिबड़ेवाल, विकास सिंह, अरुण कुमार छावछरिया, अरुण खेमका, अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ओझा, उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल, सचिव दीपक कुमार मारु, रणधीर कुमार शर्मा, अंजय पचेरीवाल व अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें