रांची: मोरहाबादी में इस वर्ष रावण का 65 फीट ऊंचा पुतला आकर्षण का केंद्र होगा. 60 फीट का कुंभकरण और 50 फीट का मेघनाथ का पुतला होगा. आतिशबाजी की जिम्मेदारी बक्सर के कारीगरों को दी गयी है.
छउ नृत्य, पाइका एवं महाराष्ट्र का प्रसिद्ध लोक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. उक्त बातें शनिवार को पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष गुलशन लाल अजमानी ने कहीं. उन्होंने कहा कि सोमवार को दिन के तीन बजे रावण के पुतला दहन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे.
इनकी है जिम्मेदारी : गुलशन लाल अजमानी, अरुण चावला, मुकुल तनेजा, राजेश खन्ना, सुधीर उग्गल, अनिल वर्मा, अंचल किंगर, अशोक माकन, शिव कुमार स्याल, आरके जुल्का एवं चरणजीत मुंजाला.