Advertisement
वीडियो में फायरिंग करते दिखे रजिस्ट्रार, डीएसपी व रकीबुल
रांची : तारा शाहदेव और रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल के मामले में एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में हाइकोर्ट के पूर्व विजिलेंस रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद, डीएसपी सुरजीत कुमार और रंजीत कोहली बंदूक से फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं. सामने तीन टेबुल पर आठ बंदूकों को सजा कर रखा गया है. सभी ने कुल […]
रांची : तारा शाहदेव और रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल के मामले में एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में हाइकोर्ट के पूर्व विजिलेंस रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद, डीएसपी सुरजीत कुमार और रंजीत कोहली बंदूक से फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं. सामने तीन टेबुल पर आठ बंदूकों को सजा कर रखा गया है.
सभी ने कुल 33 राउंड फायरिंग की है. वीडियो में कम से कम पांच और लोग हैं, जिनकी पहचान नहीं हुई है. साथ ही तीन हिरण भी दिख रहे हैं. जो फायरिंग की आवाज सुन इधर-उधर दौड़ रहे हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कब और कहां का है. कुछ लोग इसे गढ़वा के नगरउंटारी का दृश्य बता रहे हैं. वीडियो में डीएसपी सुरजीत, रंजीत कोहली को निशाना लगाने के लिए सिखा रहे हैं. साथ ही रंजीत कोहली और मुस्ताक अहमद के द्वारा पिस्तौल से भी फायरिंग की जा रही है. वीडियो में पुलिसकर्मी भी तैनात दिख रहे हैं.
मामले की सीआइडी जांच का आदेश: तारा शाहदेव मामले में रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल का ताजा वीडियो आने के बाद डीजीपी डीके पांडेय ने पूरे मामले की सीआइडी जांच का आदेश दिया है. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने बताया कि सीआइडी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही यह तथ्य सामने आयेगा कि वीडियो कहां का है. वहां पर हिरण को किस उद्देश्य से रखा गया था. हथियार किस तरह के हैं और हथियार का लाइसेंस किसके नाम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement