Advertisement
4402 मुखिया का होगा चुनाव
रांची : इस बार पंचायत चुनाव में 21 सीटें घटेंगी, यानी 4423 की जगह 4402 मुखिया की सीटों पर ही चुनाव होगा. परिसीमन के बाद यह सामने आया है. इस तरह चुनाव के बाद पंचायती व्यवस्था पहले से कम सदस्यों वाला होगा. मुखिया के साथ पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के सदस्यों की संख्या भी […]
रांची : इस बार पंचायत चुनाव में 21 सीटें घटेंगी, यानी 4423 की जगह 4402 मुखिया की सीटों पर ही चुनाव होगा. परिसीमन के बाद यह सामने आया है. इस तरह चुनाव के बाद पंचायती व्यवस्था पहले से कम सदस्यों वाला होगा. मुखिया के साथ पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के सदस्यों की संख्या भी कम हो जायेगी, क्योंकि जो पंचायत नगर पर्षद में शामिल होंगे, उसकी सारी सीटें समाप्त हो जायेगी. अब यहां के लोग नगर पर्षद के चुनाव में भाग ले सकेंगे.
क्यों हो रही हैं सीटें कम: कई जिलों की सीटें कम हो रही है. इसमें धनबाद, रामगढ़, चाईबासा सहित अन्य जिले हैं. इन जिलों के कई पंचायत नगर पर्षद के अधीन हो गये हैं. ऐसे में पंचायतों की संख्या कम हो गयी है. अाने वाले समय में पंचायतों की संख्या में और कटौती हो सकती है, क्योंकि शहरीकरण की वजह से प्रखंड नगर पर्षद के अधीन होते जा रहे हैं. ऐसे में हर चुनाव में पंचायतों की संख्या पिछली बार की तुलना में काम होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement