Advertisement
लेवी मांगने वाले निकले मैट्रिक के छात्र
रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक गैमन गली स्थित मोबाइल दुकान के संचालक सुनील जैन से 70 हजार रुपये की लेवी मांगने के आरोप में पकड़े गये दोनों अपराधी मैट्रिक के छात्र निकले़ दोनों ने खुद को सम्राट गिरोह के प्रमुख जयनाथ साहू का शूटर बताया था और सुनील जैन को लेवी के लिए […]
रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक गैमन गली स्थित मोबाइल दुकान के संचालक सुनील जैन से 70 हजार रुपये की लेवी मांगने के आरोप में पकड़े गये दोनों अपराधी मैट्रिक के छात्र निकले़ दोनों ने खुद को सम्राट गिरोह के प्रमुख जयनाथ साहू का शूटर बताया था और सुनील जैन को लेवी के लिए फोन किया था़
नाबालिग होने की वजह से पुलिस ने मंगलवार को दोनों को रिमांड होम भेज दिया़ दोनों मूल रूप से खूंटी के रहनेवाले हैं और 10वीं के छात्र है़ं यह जानकारी हटिया डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने दी़ डीएसपी ने बताया कि रिमांड होम भेजे गये दो नाबालिग में एक का पिता रांची में ही गार्ड के रूप में काम करता है़
व्यवसायी का नंबर दुकान के बोर्ड पर देख कर छात्रों ने सुनील जैन को लेवी के लिए सबसे पहला फोन शुक्रवार को किया था. इसके बाद लगातार फोन कर लेवी की मांग की जाने लगी़ घटना को लेकर सोमवार को व्यवसायी की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया था. दोनों व्यवसायी से लेवी की रकम लेने के लिए बिरसा चौक आये थे़ जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली़ तब पुलिस ने दोनों को पकड लिया़ हटिया डीएसाी ने बताया कि लेवी मांगने के दूसरे के नाम पर जारी सिम कार्ड का प्रयोग किया गया था़ जिस मोबइल से फोन किया गया था़ उसे बरामद करने के अलावा पुलिस ने एक और मोबाइल बरामद किया है़ दोनों नाबालिग ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है़ दोनों का संबंध में जयनाथ साहू से है या नहीं पुिलस जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement