14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोधियों ने सरकार को घेरा, प्रशासन को कोसा

10-10 लाख मुआवजा दें, सुरक्षा के ठोस कदम उठायें : कांग्रेस कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने शोक प्रकट करते हुए कहा है कि प्रशासन की चूक से दर्दनाक घटना हुई है. मृतकों के परिवार को सरकार 10-10 लाख रुपये मुआवजा दे. पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. घटना की पुनरावृत्ति ना […]

10-10 लाख मुआवजा दें, सुरक्षा के ठोस कदम उठायें : कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने शोक प्रकट करते हुए कहा है कि प्रशासन की चूक से दर्दनाक घटना हुई है. मृतकों के परिवार को सरकार 10-10 लाख रुपये मुआवजा दे. पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. श्री भगत ने कहा है कि देवघर में देशभर से श्रद्धालु जुटते हैं.
सरकार करोड़ रुपये खर्च करती है, लेकिन इस बार कहीं ना कहीं चूक रह गयी. अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. सरकार लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करे. कांग्रेस नेता अनादि ब्रहम, शमशेर आलम, उदय शंकर ओझा, लाल किशोर नाथ शाहदेव, संजय पांडेय, राजेश सिन्हा सन्नी सहित कई नेताओं ने घटना की निंदा की है.
श्रावणी मेले को सरकार ने हल्के में लिया : झाविमो
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि श्रावणी मेले को सरकार ने हल्के में लिया.यह जानते हुए कि मेला में लाखों लोग पहुंचते हैं, सरकार की ओर से गंभीरता नहीं दिखायी गयी. प्रशासनिक विफलता रही है. केवल रांची में बैठक होती रही और जमीन पर काम नहीं हुआ. सरकार को अपनी विफलता स्वीकार करनी चाहिए. इसके साथ ही ऐसी घटना दुबारा ना हो इसकी गारंटी लेनी चाहिए. सरकार मृतकों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दे.
श्रावणी मेले के खर्च की जांच कराये सरकार : कुणाल
झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी ने श्रावणी मेले में होने वाले खर्च की आॅडिट कराने की मांग की है. श्री षाड़ंगी ने कहा है कि श्रावणी मेले के खर्च का ऑडिट नहीं होता है. प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा-सुविधा पर सही तरीके से संसाधन का सदुपयोग नहीं हो रहा है. घटना के लिए जिम्मेवार अधिकारियों को दंडित किया जाये. सरकार मामले की उच्च स्तरीय जांच कराये. सरकार देवघर में बेहतर व्यवस्था कायम करने में पूरी तरह विफल रही है.
सरकार के दावे खोखले, नहीं दे सकी सुरक्षा : राजद
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा है कि श्रावणी मेला को लेकर सरकार के दावे खोखले निकले. श्रद्धालुओं को सुरक्षा नहीं दे सकी. देवघर की घटना दु:खद है. पूरा राज्य इस घटना से मर्माहत है. सरकार देवघर में कांवरियों के लिए व्यवस्था बनाने में नाकाम रही. सरकार द्वारा मुआवजा की घोषणा पर्याप्त नहीं है. मृतकों के परिजन को पांच से दस लाख रुपये मुआवजा मिलना चाहिए. राजद नेता अन्नपूर्णा देवी, मनोज पांडेय, डॉ मनोज, रामकुमार सहित कई नेताओं ने घटना पर शोक प्रकट किया है.
भाजपा सरकार ने देवघर में क्यू कॉप्लेक्स को लटकाया : सुबोध
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि श्रावणी मेला में राज्य सरकार की व्यवस्था सही नहीं थी. पिछले दो महीने से की जा रही तैयारी केवल दिखावा थी. केंद्र में पर्यटन मंत्री रहते हुए शिव भक्तों की सुविधा के लिए 25 करोड़ रुपये क्यू कॉप्लेक्स बनाने के लिए राशि दी थी. लेकिन तत्कालीन भाजपा सरकार ने पूरी योजना को लटका दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें