पिठोरिया: महाराजा मदरा मुंडा ने हमारे समाज को पहचान के साथ-साथ एक नयी दिशा दी है. हम उनके आदर्शो को अपना कर कामयाब बन सकते हैं. महाराजा मदरा मुंडा ने मुंडा समाज के साथ अन्य समाज के लिए भी मिसाल कायम की थी.
ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कही. वे गुरुवार को सुतियांबे गढ़बारी में महाराजा मदरा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. श्री मुंडा ने कहा कि समाज में फैली बुराइयों को दूर कर एक अच्छा एवं नेक समाज बनाने की जरूरत है. इसके लिए सभी को पहल करने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि चुनौतियां तो हैं, मगर आगे बढ़ना ही होगा, लेकिन अनुशासन में रह कर. महाराजा मदरा मुंडा की प्रतिमा हमें प्रेरणा देती रहेगी. शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हर हाल में लोग अपने बच्चों को शिक्षित बनायें. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत कोनपाट स्थल व अनावरण स्थल पर पूजा अर्चना कर की गयी. इसके पहले पिठोरिया चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का फूल माला पहना कर स्वागत किया. कार्यक्रम में खूंटी से आये कलाकारों ने पाइका नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर वीर पुरुष गंगाराम जी की जयंती भी मनायी गयी.