Advertisement
हमले में राह चलती बच्ची हुई घायल, स्थिति गंभीर
जमादार पुत्र ने नशे में कई पर किया बेल्ट से हमला रांची : रातू रोड के इंद्रपुरी स्थित रोड नंबर-10 में जमादार विश्वनाथ ओझा के पुत्र सोनू ओझा ने नशे में हंगामा किया. नशे की हालत में उसने कई लोगों पर बेल्ट से हमला किया, जिसे कुछ लोग जख्मी हो गये. इसी क्रम में उसने […]
जमादार पुत्र ने नशे में कई पर किया बेल्ट से हमला
रांची : रातू रोड के इंद्रपुरी स्थित रोड नंबर-10 में जमादार विश्वनाथ ओझा के पुत्र सोनू ओझा ने नशे में हंगामा किया. नशे की हालत में उसने कई लोगों पर बेल्ट से हमला किया, जिसे कुछ लोग जख्मी हो गये.
इसी क्रम में उसने एक 13 वर्ष की बच्ची के सिर में बेल्ट से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. बच्ची को गुरुनानक अस्पताल के न्यूरो आइसीयू में भरती कराया गया है. घटना गुरुवार की रात की है. हालांकि इस संबंध में सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है.
जानकारी के मुताबिक विश्वनाथ ओझा जमशेदपुर में पदस्थापित है. उसका पुत्र सोनू नशे की हालत में घर लौट रहा था. पहले उसने मुहल्ले में दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति का चूल्हा उलट दिया. इसकी शिकायत उस व्यक्ति ने उसके बड़े भाइयों से की. तब बड़े भाइयों ने सोनू को फटकार लगायी.
इसी गुस्से में सोनू घर से निकला और रास्ते में जो भी आया, सभी पर बेल्ट से हमला करने लगा. यहां तक की बच्ची पर भी उसने हमला कर दिया. बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना के बाद युवक फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची. बाद में युवक के भाई को थाना लाया गया. उससे पूछताछ के बाद उसे पुलिस ने जाने दिया.
घर वालों ने प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया है. उन लोगों ने कहा है हमें पुलिस से कोई बात नहीं करनी है. जब तक पीड़ित व्यक्ति सामने नहीं आयेगा, पुलिस कैसे कार्रवाई कर सकती है.
रणवीर सिंह, कोतवाली डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement