7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी नेता ही नहीं, बल्कि विचारधारा थे

रांची: झारखंड छात्र परिषद की ओर से शुक्रवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 112वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन बिहार क्लब सभागार में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अजित सहाय उपस्थित थे. डॉ सहाय ने कहा कि लोकनायक एक नेता ही नहीं, बल्कि विचारधारा थे. जिनके विचारों को अपना कर […]

रांची: झारखंड छात्र परिषद की ओर से शुक्रवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 112वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन बिहार क्लब सभागार में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अजित सहाय उपस्थित थे. डॉ सहाय ने कहा कि लोकनायक एक नेता ही नहीं, बल्कि विचारधारा थे. जिनके विचारों को अपना कर आज कई बड़े राजनीतिज्ञ भारतीय राजनीति की धुरी बने हुए हैं.

लोकनायक ने 1974 के आंदोलन को आगे बढ़ाया और क्रांति का संदेश दिया. इस मौके पर परिषद के संरक्षक राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि लोकनायक की प्रासंगिकता आज की जनता महसूस कर रही है. आज जिस तरह से भ्रष्टाचार बढ़ा है, इससे लोगों का विश्वास लोकतंत्र से उठता जा रहा है. मौके पर जितेंद्र वर्मा, उपेंद्र रजक, पवन सोनी, संजय सहाय, श्रवण कुमार, सागर कुमार, अमृतपाल सिंह व शिव साहू समेत कई लोग उपस्थित थे.

जदयू कार्यालय में भी जयंती मनी : प्रदेश जदयू कार्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनायी गयी. लोकनायक के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके बताये मार्ग पर चलने की शपथ ली. मौके पर कृष्णनंद मिश्र, भगवान सिंह, डॉ आफताब जमील, संजय सहाय, शीला सिंह, रामजी प्रसाद, जफर कमाल, अजरुन रजक, रमेश सिंह, रत्ना शर्मा, अभिषेक चौबे, श्रवण कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

राजद ने मनायी जेपी जयंती : राजद के अरगोड़ा स्थित प्रदेश कार्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनायी गयी. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जेपी के बताये रास्ते पर चलने की शपथ ली. कार्यक्रम में राजेश यादव, अफरोज आलम, मुस्तफा अंसारी, संजय टाइगर, मो सगीर, हेमंत वर्मा, अमानत अंसारी, मो आजाद, अब्दुल मन्नान, चंद्रदेव शर्मा, चंद्रशेखर भगत, पिंटू आलम, इजहार खान, सुधीर शर्मा, योगेंद्र यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें