Advertisement
बीडीओ सहित 200 लोगों पर केस
रांची : निगरानी डीएसपी बीबी तिर्की की शिकायत पर चान्हो बीडीओ प्रवीण कुमार, उनके कंप्यूटर ऑपरेटर और जनप्रतिनिधियों के अलावा करीब 150- 200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में सभी पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, नाजायज मजमा बना कर हंगामा करने और बीडीओ को बचाने का आरोप है. उल्लेखनीय है […]
रांची : निगरानी डीएसपी बीबी तिर्की की शिकायत पर चान्हो बीडीओ प्रवीण कुमार, उनके कंप्यूटर ऑपरेटर और जनप्रतिनिधियों के अलावा करीब 150- 200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राथमिकी में सभी पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, नाजायज मजमा बना कर हंगामा करने और बीडीओ को बचाने का आरोप है. उल्लेखनीय है कि निगरानी की टीम मंगलवार बीडीओ को रिश्वत लेते गिरफ्तार करने चान्हो पहुंची थी. इसी दौरान लोगों ने वहां हंगामा किया था और निगरानी को कार्रवाई करने से रोका था.
निगरानी डीएसपी बीबी तिर्की ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की थी. इधर बीडीओ प्रवीण कुमार की शिकायत पर चान्हो थाने में मनोज कुमार के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और गलत आरोप में फंसाने के आरोप में धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है.
एसएसपी से मिले ग्रामीण
रांची : चान्हो बीडीओ प्रवीण कुमार के पक्ष में ग्रामीण एसएसपी प्रभात कुमार से मिले. ग्रामीणों ने कहा कि प्रवीण कुमार ने कृष्ण कुमार के खिलाफ चान्हो थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ग्रामीणों ने एसएसपी से मांग कि की निगरानी द्वारा बीडीओ प्रवीण कुमार को फंसाने का प्रयास करनेवाले कृष्ण कुमार पर कार्रवाई की जाये. एसएसपी ने कहा कि मामले का सुपरविजन करने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. इधर, इस मामले की जांच उच्च अधिकारी भी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement