Advertisement
राज्य में नौ साल बाद होगी पशु चिकित्सकों की बहाली
रांची : पशुपालन विभाग में नौ साल के बाद पशु चिकित्सकों की बहाली होगी. बहाली की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 146 पशु चिकित्सकों की बहाली होगी. इसके लिए अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को भेज दी गयी है. आयोग ने नियमावली में कु छ संशोधन करने के लिए कहा था. पशुपालन विभाग ने […]
रांची : पशुपालन विभाग में नौ साल के बाद पशु चिकित्सकों की बहाली होगी. बहाली की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 146 पशु चिकित्सकों की बहाली होगी. इसके लिए अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को भेज दी गयी है. आयोग ने नियमावली में कु छ संशोधन करने के लिए कहा था.
पशुपालन विभाग ने संशोधन कर दिया है. इससे पहले पशुपालन विभाग की सेवा शर्त नियमावली में नियुक्ति की प्रक्रिया का जिक्र किया गया था. इसमें कुछ संशोधन करने के लिए आयोग ने विभाग से आग्रह किया था. अब कैबिनेट में यह प्रस्ताव भेजा जायेगा.
कैबिनेट से संशोधन होने के बाद विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जायेगा. पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सकों का अंतिम बहाली दिसंबर 2006 में हुई थी. नौ साल से विभाग में बहाली नहीं हुई है. इस कारण रांची वेटनरी कॉलेज के करीब सात बैच के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट नहीं हुआ है.
800 अंक की परीक्षा का जिक्र
पशुपालन विभाग की सेवा शर्त नियमावली में बेसिक ग्रेड में 800 अंकों की परीक्षा का जिक्र किया गया है. इसमें 100-100 अंक की हिंदी तथा अंगरेजी की परीक्षा होगी. 200-200 अंक की परीक्षा विभागीय होगी. 100 अंक की मौखिक परीक्षा होगी. इसमें न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement