आयोजन : इटकी व नगड़ी में लगा जनता दरबार
इटकी : इटकी के प्रखंड सभागार में बुधवार को रांची जिला परिषद की ओर से जनता दरबार लगाया गया. इसमें भूमि विवाद सहित कई अन्य मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये.
कार्यक्रम में उपस्थित रांची जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की ने साहेब मोड़ से मोरो व त्रिबिंधा चौक से बाजार होते हुए पावर हाउस तक की जजर्र सड़क को यथाशीघ्र मरम्मत कराने का आश्वासन दिया.
प्रखंड कार्यालय में सीडीपीओ, कृषि व सहकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की भी बात कही. प्रखंड के जिप सदस्य मसूद आलम ने उपरोक्त समस्याओं के अलावा प्रखंड कैंपस में कम से कम 50 दुकानों का निर्माण कराने का मामला उठाया. मौके पर प्रमुख सुखमणि तिग्गा, बीडीओ नीत निखिल सुरीन, बीडब्ल्यूओ कर्ण प्रसाद, सीडीपीओ विनीता कुमारी, बीएसओ प्रवीण लाल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह, मुखिया रमेश महली, रोजदानी तिग्गा, निर्मला भेंगरा, उरुज अंसारी, मेलोनी मिंज, राजेन किस्पोट्टा, सुमरी उराइन, जगमोहन महतो, बुधनी उराइन व नंदलाल महतो सहित अन्य शामिल थे.
विकास कार्यो का जायजा लिया
पिस्कानगड़ी. प्रखंड मुख्यालय नगड़ी स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की मौजूद थीं. उन्होंने प्रखंड में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया और मनरेगा, केसीसी, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की.
मौके पर प्रखंड प्रमुख दशा मुंडा, जिप सदस्य फुलजेंसिया तिर्की, बीडीओ कुलदीप कुमार, सीओ बैद्यनाथ कामती, बीएसओ, बीपीओ, सीडीपीओ, बीपीआरओ सहित जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे.