Advertisement
सड़क व चौक-चौराहों से हटेगा अतिक्रमण
आज से शहर में चलेगा अभियान रांची : पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में शहर में पांच अगस्त से मुख्य सड़क व चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके लिए सड़क व चौक -चौराहों को चिह्न्ति किया गया है. कुल 12 मुख्य सड़कों व 10 चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके […]
आज से शहर में चलेगा अभियान
रांची : पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में शहर में पांच अगस्त से मुख्य सड़क व चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाया जायेगा.
इसके लिए सड़क व चौक -चौराहों को चिह्न्ति किया गया है. कुल 12 मुख्य सड़कों व 10 चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके लिए टीम गठित की गयी है. पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी हो चुकी है. वहीं विधि व्यवस्था के लिए वरीय प्रभारी राजेश कुमार सिंह, प्रवीण प्रकाश सीओ शहर अंचल कार्यालय भी रहेंगे.
अतिक्रमण हाटने की टीम में ये रहेंगे शामिल : जय प्रकाश सिंह(कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण-1), अशोक कुमार पासवान (सहायक अभियंता पथ प्रमंडल), अनिल प्रसाद कनीय अभियंता(पथ निर्माण विभाग), लक्ष्मी चंद्र प्रसाद(कनीय अभियंता पथ निर्माण विभाग)व धनेश्वर कुमार(कनीया अभियंता पथ निर्माण).
इन पथों से हटेगा अतिक्रमण
रांची रेलवे स्टेशन से कांटा टोली (खादगढ़ा बस स्टैंड), कांटा टोली से टाटीसिलवे भाया नामकुम थाना एवं सरला-बिरला स्कूल, टाटीसिलवे से खेलगांव पथ, खेलगांव से एनएच-33 पथ, खेलगांव मोड़ से बूटी मोड़, बूटी मोड़ से राजभवन, राजभवन से हिनू चौक भाया बिरसा चौक, हिनू चौक से एयरपोर्ट, हरमू बाइपास पथ व नामकुम से डोरंडा.
इन चौराहों से हटेगा अतिक्रमण
अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, करमटोली चौक, बूटी चौक, कांटा टोली चौक, न्यू मार्केट, हिनू चौक, सिरमटोली चौक व लालपुर चौक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement