Advertisement
कांके में फिर हंगामा, लाठी चार्ज
सागर मुंडा का शव लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण, पुलिस से हुई भिड़ंत पुलिस की निगरानी में सागर मुंडा का हुआ अंतिम संस्कार रांची/कांके : होटवार जेल में सुकुरहुट्ट निवासी सागर मुंडा की मौत को लेकर सोमवार को दूसरे दिन भी कांके में हंगामा हुआ. रविवार को कांके थाना में हमले के बाद पुलिस ने […]
सागर मुंडा का शव लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण, पुलिस से हुई भिड़ंत
पुलिस की निगरानी में सागर मुंडा का हुआ अंतिम संस्कार
रांची/कांके : होटवार जेल में सुकुरहुट्ट निवासी सागर मुंडा की मौत को लेकर सोमवार को दूसरे दिन भी कांके में हंगामा हुआ. रविवार को कांके थाना में हमले के बाद पुलिस ने काफी हद स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की थी, लेकिन सोमवार को एक बार फिर यहां स्थिति बिगड़ गयी. ग्रामीणों ने सागर मुंडा के शव के साथ कांके चौक जाम करने की कोशिश की.
पुलिस ने ग्रामीणों को सड़क जाम करने से रोक दिया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शव को लेकर मेलाटांड़ के पास पहुंच गये थे. यहां पुलिस ने लौटने को कहा. इस पर पुलिस से ग्रामीणों की बकझक हो गयी और लोग पुलिस से भीड़ गये. पुलिस को बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ना पड़ा. बाद में पुलिस ने शव को अपने संरक्षण में लिया और अपनी निगरानी में शव की अंत्येष्टि करायी.
नहीं मान रहे थे ग्रामीण
सोमवार की सुबह करीब 10 बजे ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर गिरजा शंकर प्रसाद, एसडीओ अमित कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार, बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, सीओ अनवर हुसैन, विधायक डॉ जीतू चरण राम, ओरमांझी थानेदार संजय कुमार, पिठोरिया के थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव और कांके थाना प्रभारी आशुतोष प्रताप मेला टांड़ के पास पहुंचे.
एसपी ग्रामीणों से वार्ता करना चाह रहे थे. इधर, ग्रामीण खटिया पर सागर का शव लेकर वहां पहुंचे, जिसे आगे जाने से पुलिस ने रोका. शव को रोकते ही ग्रामीण वहां हंगामा करने लगे. बाद में दिन के 10 बजे से लेकर 2.30 बजे तक पुलिस और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया.
वार्ता विफल होने के बाद ग्रामीण शव को लेकर कांके चौक की ओर जाने लगे, जिसे पुलिस ने रोका. पुलिस की कार्रवाई देख महिलाएं और पुरुष आक्रोशित हो गये. लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. स्थिति बिगड़ती देख अधिकारियों ने लाठीचार्ज का ऑर्डर दिया. पुलिस की लाठीचार्ज के बाद सभी वहां से भागे.
बाद में पुलिस ने शव को जीप में रखा. जीप के आगे व पीछे बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स चल रही थी. शव को सागर मुंडा के सुकुरहुटु स्थित घर ले जाया गया. वहां लोगों के अंतिम दर्शन के लिए थोड़ी देर शव को रखा गया. पुलिस की निगरानी में सागर मुंडा के घर के समीप ही मसना में परिजनों द्वारा शव को दफना दिया गया.
ग्रामीणों की मांगें
त्नजेल में हुई घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच करायी जाये त्नपरिजनों को पांच लाख मुआवजा दिया जाये त्ननाबालिग को जेल भेजने के दोषी अफसरों पर कार्रवाई होत्नपरिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये त्नतोड़फोड़ की घटना में हुई प्राथमिकी वापस ली जाये
ऑन स्पॉट जो मांगें मानी गयी
मौके पर मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल पांच हजार रुपया नकद दिये गये साथ ही प्रतिमाह 35 किलो चावल, माता-पिता को वृद्वा पेंशन,एक इंदिरा आवास देने पर सहमति बनी.
सीबीआइ जांच हो : रामटहल
सांसद रामटहल चौधरी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर होटवार जेल में कैदी सागर मुंडा की हुई मौत की जांच सीबीआइ से कराने का आग्रह किया है. साथ ही इस मामले के दोषी पदाधिकारियों और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
मामले की जांच हो: माकपा
माकपा ने सागर मुंडा की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. माकपा की एक टीम ने कांके जाकर मामले की जांच की. ग्रामीणों ने बताया कि सागर नाबालिग था, इसके बावजूद उसे जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement