21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटक स्थलों के विकास के लिए लें एजेंसियों की मदद : सीएस

मुख्य सचिव ने की पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की समीक्षा रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने पर्यटन स्थलों में आधारभूत संरचनाओं के विकास की जरूरत बतायी है. अधिकारियों को पर्यटन स्थलों पर जाकर निरीक्षण करने और स्थानीय लोगों से बात कर विकास की संभावना तलाशने के निर्देश दिये हैं. पर्यटन, […]

मुख्य सचिव ने की पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की समीक्षा
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने पर्यटन स्थलों में आधारभूत संरचनाओं के विकास की जरूरत बतायी है. अधिकारियों को पर्यटन स्थलों पर जाकर निरीक्षण करने और स्थानीय लोगों से बात कर विकास की संभावना तलाशने के निर्देश दिये हैं. पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की समीक्षा करते हुए श्री गौबा ने पर्यटन स्थलों के विकास के लिए पर्यटन के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाली एजेंसी का चयन करने को कहा.
विशेषज्ञ एजेंसी, विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष आयोजनों के मौकों पर विभागीय स्तर की प्रदर्शनी लगायेगी.
मुख्य सचिव ने कहा कि मलूटी को विश्व स्तर का पर्यटन स्थल बनाया जा सकता है. उन्होंने राज्य की पर्यटन नीति बनाने की डेडलाइन तय करते हुए कहा कि विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर इसे लांच किया जायेगा. बैठक में विभागीय सचिव अविनाश कुमार ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि पर्यटन नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. इसे कैबिनेट के समक्ष रखने के लिए आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं.
श्री कुमार ने बताया कि राज्य पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए लोकल कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जा रहा है. जिला स्तर पर डिस्ट्रिक टूरिज्म प्रमोशन कमेटी का गठन भी किया जा रहा है.
इसके अलावा पारसनाथ समेत तीन पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए अथोरिटी का गठन किया जा रहा है. सचिव ने कहा कि राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. पारसनाथ में कुल चार योजनायें दी गयी हैं. उनमें से तीन का टेंडर हो चुका है.
रजरप्पा के लिए 390 करोड़ रुपये की योजना की स्वीकृति विभाग ने प्रदान कर दी है. श्री कुमार ने राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों के विकास के लिए किये जा रहे कार्यो के बारे में भी बताया. बैठक में वित्त सचिव अमित खरे, पर्यटन निदेशक सुचित्र सिन्हा, खेल निदेशक एके सिंह, जेटीडीसी के एमडी सुनील कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें