Advertisement
स्वाइन फ्लू की संदिग्ध मरीज भरती
बात चिंता की : रिम्स में बढ़ रहे हैं संक्रामक बीमारियों के मरीज दो डेंगू के और एक में इंसेफलाइटिस के मरीज भी करा रहे इलाज रांची : राजधानी में स्वाइन फ्लू के एक संदिग्ध मरीज का पता चला है. हिनू की 32 वर्षीय एक महिला में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि एक निजी अस्पताल […]
बात चिंता की : रिम्स में बढ़ रहे हैं संक्रामक बीमारियों के मरीज
दो डेंगू के और एक में इंसेफलाइटिस के मरीज भी करा रहे इलाज
रांची : राजधानी में स्वाइन फ्लू के एक संदिग्ध मरीज का पता चला है. हिनू की 32 वर्षीय एक महिला में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि एक निजी अस्पताल के चिकित्सक ने की है. उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल से रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भरती किया गया है. महिला का इलाज डॉ विद्यापति की देखरेख में चल रहा है.
महिला के ब्लड सैंपल को जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मरीज को स्वाइन फ्लू की दवा दी जायेगी.
जानकारी के अनुसार महिला गंगटोक भ्रमण के लिए गयी थी. वहां से आने के बाद उसे सर्दी-खांसी एवं बुखार की समस्या हुई थी.
स्वाइन फ्लू के मरीज के लिए रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में विशेष व्यवस्था की गयी है. आइसोलेशन वार्ड में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की व्यवस्था की गयी है. नर्स हाथ में ग्लवस एवं मॉस्क लगा कर इलाज कर रही हैं. मरीज को अलग से कमरा दिया गया है.
पहले एक मरीज की स्वाइन फ्लू से हो चुकी है मौत : राज्य में पिछले साल स्वाइन फ्लू के एक दर्जन से अधिक मरीज मिले थे. शहर के एक निजी अस्पताल में स्वाइन फ्लू की चपेट में आने वाली एक महिला की मौत भी हुई थी. रिम्स में भी तीन मरीजों का स्वाइन फ्लू का इलाज किया गया था. इलाज के बाद सभी मरीज स्वस्थ हो कर घर गये थे.
डेंगू-इंसेफलाइटिस की पुष्टि
रिम्स में भरती दो मरीजों में डेंगू एवं एक मरीज में जापानी इंसेफलाइटिस की पुष्टि हुई है. रिम्स के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में की गयी जांच में इसकी पुष्टि की गयी है. पुष्टि के बाद मरीजों का इलाज शुरू है. डेंगू के दोनों मरीज रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भरती है.
आइसोलेशन वार्ड में भरती एक महिला में स्वाइन फ्लू होने का संदेह है. उसके ब्लड सैंपल को जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है. सोमवार तक जांच रिपोर्ट आने की संभावना है. आइसोलेशन वार्ड एवं माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में पीटीइ किट उपलब्ध करा दी गयी है. इलाज के लिए टेमी फ्लू की दवा उपलब्ध है. दो मरीजों में डेंगू एवं एक मरीज में जेइ की पुष्टि हुई है.
डॉ एनपी साहु
विभागाध्यक्ष माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement