Advertisement
रांची : शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को कहा कि इस वर्ष राज्य के शिक्षण संस्थानों में 40 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों में भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है. विभागों में नियुक्ति नियमावली बनायी जा रही है. इस वर्ष सभी विभागों में नियुक्ति शुरू […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को कहा कि इस वर्ष राज्य के शिक्षण संस्थानों में 40 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों में भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है.
विभागों में नियुक्ति नियमावली बनायी जा रही है. इस वर्ष सभी विभागों में नियुक्ति शुरू हो जायेगी. श्री दास ने जैक सभागार में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में यह घोषणा की.
15 नवंबर तक प्रक्रिया पूरी होगी : सीएम ने कहा : राज्य के स्कूल-कॉलेज में सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. सरकार गठन के बाद पहले प्राथमिक व मध्य विद्यालय में पांच हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गयी. अब उच्च विद्यालयों में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में दूसरे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू है. 15 नवंबर तक प्रक्रिया पूरी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement