Advertisement
साजिश में सीओ शामिल, हम खुद हटा रहे थे अतिक्रमण
भाजपा के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण सीएस से मिले रांची : भाजपा के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर पलामू जिला प्रशासन के काम के तरीके से खफा हैं. डालटनंगज स्थित उनके आवास के बाहर सुरक्षाकर्मियों के लिए बनाये गये शेड तोड़े जाने के मामले में वह मुख्य सचिव राजीव गौबा से मिले. श्री किशोर ने कहा कि […]
भाजपा के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण सीएस से मिले
रांची : भाजपा के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर पलामू जिला प्रशासन के काम के तरीके से खफा हैं. डालटनंगज स्थित उनके आवास के बाहर सुरक्षाकर्मियों के लिए बनाये गये शेड तोड़े जाने के मामले में वह मुख्य सचिव राजीव गौबा से मिले.
श्री किशोर ने कहा कि हमें डालटनगंज के प्रशासन से दो सवालों का जवाब चाहिए. सीओ को बताना चाहिए कि 20 जुलाई को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया, फिर वह किस परिस्थिति में मुङो 26 जुलाई को रिसीव कराया गया. इसके साथ सीओ यह भी बतायें कि नोटिस रिसीव कराये जाने के सात दिन तक जिला प्रशासन ने मेरे द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने तक इंतजार क्यों नहीं किया.
भाजपा के मुख्य सचेतक ने बताया कि उनके पीए ने इस बाबत सीओ से बात भी की थी. हम अतिक्रमण खुद हटाने के लिए तैयार थे. उनके घर से 200 गज दूर सुरक्षाकर्मियों के लिए बनाये गये अस्थायी शेड को हटाया गया है. जिस दिन प्रशासन के लोग बुलडोजर ले कर पहुंचे, उस दिन मजदूर शेड की छत उतार रहे थे.
इसी क्रम में प्रशासन के लोग बुलडोजर लेकर पहुंचे. मजदूरों को हटने के लिए कहा और बुलडोजर चलाया दिया गया. श्री किशोर ने कहा कि वह जिम्मेवार जनप्रतिनिधि हैं. अपनी जवाबदेही समझते हैं. सीओ के व्यवहार से लगता है कि वह किसी साजिश के तहत काम कर रहे थे. श्री किशोर पूरे मामले में मुख्य सचिव से जांच की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement