14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर स्टंट कर दूसरों की जान लेने का आपको हक नहीं

नमन दो दिनों पहले रांची के पंडरा में सड़क पर दो स्कूटी पर सवार युवकों ने स्टंट करते वक्त एक व्यक्ति की जान ले ली. प्रेम प्रकाश नायक दुकान बंद ऑटो से जा रहे थे. जब वे ऑटो से उतर रहे थे, उसी वक्त स्टंट करते हुए दो स्कूटी पर छह युवक आ रहे थे. […]

नमन
दो दिनों पहले रांची के पंडरा में सड़क पर दो स्कूटी पर सवार युवकों ने स्टंट करते वक्त एक व्यक्ति की जान ले ली. प्रेम प्रकाश नायक दुकान बंद ऑटो से जा रहे थे. जब वे ऑटो से उतर रहे थे, उसी वक्त स्टंट करते हुए दो स्कूटी पर छह युवक आ रहे थे. इसी की चपेट में नायक आ गये.
55 साल के नायक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. स्टंट करनेवाले युवक भी गिरे. इसमें से दो की हालत काफी गंभीर है. सड़कों पर आज कल बाइकर्स गिरोह का उत्पात रोज चल रहा है. कुछ बाइकर्स गिरोह लूट-पाट करते हैं और कुछ फिल्मी अंदाज में स्टंट करते हैं. सड़कों पर तेज गति से बाइक चलाना उनका शौक है.
एक-दूसरे से आगे निकलने के खेल में दूसरों की जान लेते हैं. यह जानते हुए भी कि सड़क दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं, ऐसे लोग सुधर नहीं रहे हैं. सड़कों पर उत्पात करनेवाले युवक पकड़े भी नहीं जाते. पुलिस इन्हें पकड़ भी नहीं पाती क्योंकि धक्का मारने के बाद ये तेज गति से भाग निकलते हैं. सड़कों पर चलनेवाला आम आदमी परेशान है.
आप तमाम नियमों का पालन करते हुए सड़क पर पैदल किनारे-किनारे चल रहे होते हैं, फिर भी आप सुरक्षित नहीं हैं. पर-पल ऐसे बाइकर्स गिरोह से आपको खतरा है. कब, किधर से तेज गति से कोई बाइक आये और आपकी जान ले ले. ऐसे बाइकर्स को दूसरों की जान लेने का कोई हक नहीं है. ऐसी बात नहीं है कि ये लोग खुद घायल नहीं होते या मरते नहीं हैं.
घटनाएं इनके साथ भी घटती हैं लेकिन दूसरे बाइकर्स सुधरते नहीं. इनका आतंक इतना होता है कि कोई इनका विरोध भी नहीं करता. तेज गति से वाहन चलाते हुए, बीच सड़क पर स्टंट करते (रह-रह कर बाइक को एक चक्के पर खड़ा कर देना इसमें शामिल है)ये भागते रहते हैं लेकिन किसी आम आदमी की क्या मजाल कि इन्हें कुछ बोल दे.
बोलने पर मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं. अब समय आ गया है कि जनता इनसे खुद निबटे. ऐसे सिरफिरे युवकों को पकड़े, पुलिस को खबर करें. पुलिस को भी सक्रिय होना होगा. पुलिस के पास तेज गति से चलनेवाले वाहन हैं. टाइगर मोबाइल है लेकिन शायद ही उत्पात करनेवाला, सड़क पर स्टंट कर दूसरों की जान से खेलनेवाला पकड़ा गया है.
यह सही है कि पुलिस अब सड़कों पर उतर कर नियमों का उल्लंघन करनेवालों को पकड़ रही है, दंड वसूल रही है लेकिन इतना से काम नहीं चलेगा. दूसरों की जिंदगी से खेलनेवालों को दंडित करना होगा ताकि आम आदमी सुरक्षित होकर शहर में आ-जा सके.पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें