21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं और पर्यटकों का स्वागत करेगी सरकार

देवघर एवं वासुकीनाथ में बनाये गये हैं 20 स्वागत द्वार रांची : राज्य सरकार ने श्रवणी मेला के दौरान देवघर में बाबा दर्शन के लिए खास इंतजाम किया है. पर्यटन, कला, संस्कृति विभाग और झारखंड पर्यटन विकास निगम ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं. पर्यटन विभाग और जेटीडीसी के […]

देवघर एवं वासुकीनाथ में बनाये गये हैं 20 स्वागत द्वार
रांची : राज्य सरकार ने श्रवणी मेला के दौरान देवघर में बाबा दर्शन के लिए खास इंतजाम किया है. पर्यटन, कला, संस्कृति विभाग और झारखंड पर्यटन विकास निगम ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं. पर्यटन विभाग और जेटीडीसी के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के लिए किये जा रहे इंतजाम के बारे में बताया.
पर्यटन विभाग के उप सचिव सुनील कुमार सिन्हा, पर्यटन निदेशक सुचित्र सिन्हा, जेटीडीसी के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार, जीएम राजीव रंजन एवं डिप्टी जीएम डॉ आलोक प्रसाद ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए देवघर के आर मित्र हाई स्कूल में विशाल मंडप बनाया गया है. बिजली की सुविधा के साथ तैयार किये गये वाटरप्रूफ मंडप में 24 घंटे एलसीडी एवं डीवीडी प्लेयर द्वारा महत्वपूर्ण सूचनाओं का प्रसारण किया जायेगा. देवघर एवं वासुकीनाथ में श्रद्घालुओं के लिए 20 स्वागत द्वार बनाये गये हैं.
श्रद्घालुओं के लिए कांवरिया पथ में चार स्थानों पर कांवरिया सुविधा केंद्र का निर्माण किया गया है. इन सुविधा केंद्रों में पीने के पानी की बोतल, फोन, इंटरनेट, फोन चाजर्र, फूड स्टाल व शौचालय की सुविधा मुहैया करायी गयी है. किसी भी दुर्घटना के मद्देनजर प्राथमिक उपचार से संबंधित इंतजाम भी किया गया है. कांवरिया पथ में पूरे 24 घंटों तक 12 एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है.
एंबुलेंस में फस्र्ट एड, जरूरत के अनुसार दवाइयां, क्रेप वेंडेज, स्ट्रेचर, शुद्घ पेय जल एवं पारा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की गयी है. पर्यटन विभाग ने देवघर के आठ से 10 किमी की परिधि में कांवरिया पथ पर 150 लाउड स्पीकरों के द्वारा शिवधुन के प्रसारण का इंतजाम भी किया है.
श्रद्धालुओं के लिए ब्रांडेड प्रसाद
श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग और जेटीडीसी ने शुद्ध ब्रांडेड प्रसाद की व्यवस्था की है. बाबा मंदिर के होलोग्राम के साथ 250 ग्राम के पैकेट में प्रसाद उपलब्ध कराया जायेगा. प्रसाद में जेटीडीसी का लोगो भी रहेगा.
वोल्बो बसों से शीघ्र दर्शन: सरकार ने राजधानी से चार वोल्बो एसी बसों से श्रद्घालुओं को बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए पैकेज की सुविधा शुरू की है. 3,000 रुपये प्रति व्यक्ति के पैकेज में जाने-आने का किराया, शीघ्र दर्शन की व्यवस्था, लोकल साइट सीन (साउंड एंड लाइट शो, रोप-वे समेत अन्य) सुविधाएं शामिल हैं.
पर्यटकों के लिए खास इंतजाम
सावन मेला में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए खास इंतजाम किये जा रहे हैं. रांची एयरपोर्ट, रांची रेलवे स्टेशन, देवघर, जसीडीह, दुमका रेलवे स्टेशन एवं रांची बस स्टैंड पर पर्यटकों व श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए वेलकम किओस्क बनाये गये हैं. रांची, देवघर एवं वासुकीनाथ के रास्ते में विभिन्न साइजों में फ्लेक्स होर्डिग लगाये गये हैं.
श्रद्घालुओं कोसूचना पहुंचाते हुए लीफलेट एवं ब्रोशर बांटे जायेंगे. इन ब्रोशरों में रांची एवं दुमका जिला स्थित पर्यटक स्थल की पूरी जानकारी दी गयी है. 24 घंटे चालू रहने वाले टूरिस्ट हेल्प लाइन नंबर : 0651-2332226 जारी किया गया है. मेले की व्यवस्था बनाये रखने के लिए निविदा के माध्यम से इवेंट मैनेजर के रूप में ऐडलैंड पब्लिसिटी कंपनी को नियुक्त किया है.
बदले गये कई जिलों के मॉनिटरिंग अफसर
जिला व अनुश्रवण पदाधिकारी
रांची-विजय कुमार, सरायकेला-राम प्रसाद साय, रामगढ़-आरपी सिंह, पाकुड़-पवन कुमार, बोकारो-राजीव कुमार, पलामू-रामनारायण प्रसाद, गिरिडीह-चंद्रमोहन पुरान, गुमला-धीरेंद्र कुमार पांडेय, हजारीबाग-पीएम एक्का, देवघर-जेपी तिवारी, खूंटी-अजेश्वर सिंह, लोहरदगा-ओम प्रकाश यादव, चतरा-ज्योति मिंज, जामताड़ा-अनिरुद्ध प्रसाद, धनबाद-अनिरुद्ध कुमार, पू सिंहभूम-अजय कुमार सिंह, प सिंहभूम-असीम रंजन एक्का, लातेहार-ब्रह्मदेव साह, गोड्डा-सिरिल एक्का, कोडरमा-अंजनी कुमार मिश्र, सिमडेगा-रमेश चंद्र सिन्हा, साहेबगंज-सुनील कुमार, गढ़वा-राजीव कुमार मिश्र.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें