14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी के चौक-चाराहों के अधिकतर ट्रैफिक सिग्‍नल खराब

रांची: राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वर्ष 2010 में सरकार की ओर से चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्‍नल लगाये गये थे. शहर के कुल 21 स्थानों पर करोड़ों की लागत से यह सिस्टम लगाया गया था, लेकिन वर्तमान में अधिकतर चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिस्टम खराब है. इससे जहां वाहन चालकों की परेशानी […]

रांची: राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वर्ष 2010 में सरकार की ओर से चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्‍नल लगाये गये थे. शहर के कुल 21 स्थानों पर करोड़ों की लागत से यह सिस्टम लगाया गया था, लेकिन वर्तमान में अधिकतर चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिस्टम खराब है. इससे जहां वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गयी है, वहीं ट्रैफिक पुलिस को भी ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सिग्‍नल की टाइमर खराब होने के कारण चौक-चौराहों पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.
राजभवन के समीप रणधीर वर्मा चौक (मछली घर के कोना पर) के पास ट्रैफिक सिग्‍नल पेड़ से ही ढ़क गया है. इस कारण ज्यादातर लोगों की नजर सिग्‍नल पर नहीं पड़ती है, जिससे आये दिन वाहन चालकों और ट्रैफिक पुलिस में बकझक होती रहती है. करमटोली चौक के पास भी कमोवेश यही स्थिति है. यहां भी ट्रैफिक सिग्‍नल की टाइमर के खराब हो जाने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.
छह स्थानों पर ट्रैफिक लाइट खराब: कांटाटोली चौक, लालपुर चौक, करमटोली चौक, कचहरी चौक (रेडियम रोड चौक), खेलगांव चौक सहित छह स्थानों पर ट्रैफिक लाइट खराब है.
भेल ने लगाया था ट्रैफिक सिग्‍नल
भेल की ओर से शहर में सिग्‍नल लगाने का काम किया गया था. पीडब्ल्यूडी, ट्रैफिक विभाग व नगर निगम एक दूसरे पर मेंटेनेंस की बात थोपते चले आ रहे हैं. फंड की कमी की बात कह तीनों विभाग में से कोई भी ट्रैफिक सिग्‍नल के मेंटेनेंस के लिए आगे नहीं आ रहा है. इस कारण ट्रैफिक सिग्‍नल ज्यों के त्यों पड़े हुए हैं.
भेल का बकाया है एक करोड़
भेल कंपनी ने तीन करोड़ से अधिक की लागत से ट्रैफिक सिग्‍नल लाइट लगायी थी. मेंटेनेंस की जिम्मेवारी भी कंपनी की थी. कंपनी का करीब एक करोड़ रुपया पीडब्ल्यूडी के रोड डिपार्टमेंट के पास अब भी बकाया है. इस कारण मेंटेनेंस से उसने हाथ खींच लिया.
राजधानी के 21 स्थानों पर लगी हैं ट्रैफिक लाइट
राजधानी के 21 चौक चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगे हैं, लेकिन 15 स्थानों पर ही सिग्‍नल काम कर रहा है. बूटी मोड़, खेलगांव, करमटोली, एसएसपी आवास के समीप, राजभवन के समीप, हॉट लिप्स चौक, रातू रोड न्यू मार्केट चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, एचइसी गेट, बिरसा चौक, हिनू चौक, एजी मोड़, सुजाता चौक, सिरमटोली चौक, कांटाटोली चौक, रतन टॉकिज, सजर्ना चौक, कचहरी चौक (रेडियम रोड चौक), जेल चौक व लालपुर चौक पर ही ट्रैफिक सिस्टम काम कर रहा है. जिन स्थानों पर ट्रैफिक सिग्‍नल खराब हैं, वहां आम लोगों के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें