21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदीशपुर-हल्दिया पाइप लाइन में मेकन की होगी सहभागिता

रांची : गेल इंडिया लिमिटेड की जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन परियोजना फेज-1 में मेकन अभियांत्रिकी और परियोजना प्रबंधन परामर्शी का कार्य करेगा. उक्त परियोजना का उदघाटन प्रधानमंत्री ने शनिवार को पटना में किया. मेकन के उपमहाप्रबंधक प्रभारी राणा चक्रवर्ती ने बताया कि गेल ने इस पाइपलाइन के पहले चरण का कार्य लिया है. जिसमें लगभग 30/24/12 इंच […]

रांची : गेल इंडिया लिमिटेड की जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन परियोजना फेज-1 में मेकन अभियांत्रिकी और परियोजना प्रबंधन परामर्शी का कार्य करेगा. उक्त परियोजना का उदघाटन प्रधानमंत्री ने शनिवार को पटना में किया. मेकन के उपमहाप्रबंधक प्रभारी राणा चक्रवर्ती ने बताया कि गेल ने इस पाइपलाइन के पहले चरण का कार्य लिया है. जिसमें लगभग 30/24/12 इंच की 700 किलोमीटर की प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछाने का काम शामिल है.
संपूर्ण जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन की क्षमता 16 एमएमएससीएमडी होगी. मेकन को गेल द्वारा उक्त पाइपलाइन को बिछाने के लिए आवश्यक अभिकल्पन, अभियांत्रिकी, प्रोक्योरमेंट, निरीक्षण एवं परियोजना प्रबंधन परामर्शी सेवाओं के साथ-साथ संबद्ध सुविधाओं के लिए अनुबंधित किया गया है.
श्री चक्रवर्ती ने बताया कि जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन एक महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना परियोजना है, जिससे पूर्वी भारत के राज्यों के विकास के लिए स्वच्छ और हरित ईंधन उपलब्ध होगा. गोरखपुर और बरौनी उर्वरक संयंत्रों तथा बरौनी रिफाइनरी जैसे एंकर लोड ग्राहकों को गैस की आपूर्ति होगी. वहीं, इस पाइपलाइन के पहले चरण से वाराणसी और पटना जैसे शहरों में प्राकृतिक गैस घरेलू जरूरतों को भी पूरी करेगी. इस संपूर्ण पाइपलाइन परियोजना से चार राज्यों को लाभ पहुंचेगा.
इससे क्षेत्र के 17 प्रमुख शहरों में शहरी गैस नेटवर्को की स्थापना होगी. इस नयी पाइपलाइन से वाराणसी के साथ-साथ उत्तरप्रदेश में इलाहाबाद, बिहार में पटना, गया, छपरा, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, बेतिया, भागलपुर, झारखंड में बोकारो, धनबाद, रांची व जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल में आसनसोल, दुर्गापुर एवं कोलकाता में स्वच्छ और सस्ता ईंधन सुलभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें