Advertisement
विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी शुरू : सेमिनार, खेलकूद व प्रदर्शनी का होगा आयोजन
रांची : विश्व आदिवासी दिवस (नौ अगस्त) को कला-संस्कृति विभाग तथा कल्याण विभाग का संयुक्त जतरा निकलेगा. सुबह नौ बजे सैनिक बाजार मेन रोड से निकल कर यह जतरा फिरायालाल होते हुए मुख्य समारोह स्थल मोरहाबादी मैदान तक पहुंचेगा. इस रूट में सभी 32 जनजातीय समुदाय पर आधारित स्टॉल भी लगाये जायेंगे. चतरा (कार्निवाल) की […]
रांची : विश्व आदिवासी दिवस (नौ अगस्त) को कला-संस्कृति विभाग तथा कल्याण विभाग का संयुक्त जतरा निकलेगा. सुबह नौ बजे सैनिक बाजार मेन रोड से निकल कर यह जतरा फिरायालाल होते हुए मुख्य समारोह स्थल मोरहाबादी मैदान तक पहुंचेगा.
इस रूट में सभी 32 जनजातीय समुदाय पर आधारित स्टॉल भी लगाये जायेंगे. चतरा (कार्निवाल) की जिम्मेवारी केंद्रीय सरना समिति व आदिवासी डेवलपमेंट नेटवर्क की होगी. आदिवासी कल्याण आयुक्त तैयारी का जायजा लेंगे. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सेमिनार, खेलकूद तथा कला प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा. आयोजन को लेकर कल्याण सचिव वंदना डाडेल की अध्यक्षता में विस्तृत बैठक हो चुकी है.
18 जुलाई को हुई बैठक में सचिव, अन्य विभागीय अधिकारियों तथा पूर्व विधायकों देवकुमार धान व विश्वनाथ भगत सहित कुल 31 लोगों ने हिस्सा लिया था. पूरे आयोजन के लिए स्वागत व संचालन समिति, अखड़ा (स्टेज) समिति, आवासन व भोजन समिति, परिवहन समिति, पुरस्कार समिति, चतरा समिति समेत अन्य समिति का गठन किया गया है.
केंद्रीय सरना समिति ने शुरू की तैयारियां
केंद्रीय सरना समिति ने विश्व आदिवासी दिवस के भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है.अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने बताया कि सात व आठ अगस्त को विचार गोष्ठी, सम्मेलन, कला प्रदर्शन, लेखन प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम होंगे. नौ अगस्त को जतरा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न आदिवासी खोड़हा शामिल होंगे. इस जतरा में आदिवासी सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखेगी.
इस मौके पर वर्तमान कार्यकारिणी समिति के एक वर्ष के क्रिया कलाप की समीक्षा भी की गयी. बैठक में विश्वनाथ भगत, सत्यानारायण लकड़ा, नाथू उरांव, आकाश उरांव, छोटू कच्छप, देवपाल मुंडा, रंथू उरांव , रीना किस्पोट्टा, राजकुमार गोंड, देव नंदन प्रधान, शंकर सुरेश उरांव, आदिवासी सरना समिति धुर्वा के अध्यक्ष मेघा उरांव, कांके रंजीत टोप्पो, बरखा लकड़ा, संदीप उरांव, निरंजना हेरेंज टोप्पो, गनीया टोप्पो, संतोष तिर्की, अजय लिंडा, बाना मुंडा, भगत उरांव, हेमंत कुजूर, कृष्णकांत टोप्पो, शोभा कच्छप, नीरा टोप्पो व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement