14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चयन प्रक्रिया का प्रस्ताव तैयार

बिजली कंपनियों में सीएमडी व निदेशकों की नियुक्ति सुनील चौधरी रांची : झारखंड की चार बिजली कंपनियों में सीएमडी, एमडी व निदेशकों की नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया का प्रस्ताव कैबिनेट के लिए तैयार हो गया है. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही निदेशकों के चयन के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा. इनमें झारखंड ऊर्जा […]

बिजली कंपनियों में सीएमडी व निदेशकों की नियुक्ति
सुनील चौधरी
रांची : झारखंड की चार बिजली कंपनियों में सीएमडी, एमडी व निदेशकों की नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया का प्रस्ताव कैबिनेट के लिए तैयार हो गया है. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही निदेशकों के चयन के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा.
इनमें झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड व झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड में सीएमडी, एमडी व निदेशकों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए कंपनियों के निदेशक मंडल की संरचना तैयार की गयी है. जिनका चयन एक कमेटी के माध्यम से होगा.
बताया गया कि ऊर्जा विकास निगम में आठ निदेशक होंगे. जिनमें सीएमडी व दो निदेशकों की नियुक्ति की जायेगी. वहीं ऊर्जा उत्पादन निगम में सात निदेशक होंगे. जिनमें एमडी, निदेशक वित्त व निदेशक तकनीक की नियुक्ति की जायेगी. संचरण निगम में आठ निदेशक होंगे. जिनमें एमडी, निदेशक परियोजना, निदेशक वित्त व निदेशक संचालन की नयी नियुक्ति की जायेगी. वितरण कंपनी में भी आठ निदेशक होंगे. जिनमें एमडी, निदेशक वित्त, निदेशक परियोजना व निदेशक संचालन की नियुक्ति की जायेगी. प्रस्ताव में सबके कार्यो का बंटवारा भी किया गया है. सीएमडी, एमडी व निदेशकों के लिए अलग-अलग कार्य व अधिकार निर्धारित किये गये हैं.
नियुक्ति के लिए योग्यता निर्धारित
सीएमडी की नियुक्ति के लिए मान्यता प्राप्त संस्था, विश्वविद्यालय से विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्यूनिकेशन में स्नातक, सीए, आइसीडब्ल्यूए अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या इंडस्ट्रीयल रिलेशन में स्नातकोत्तर की योग्यता रखी गयी है. साथ ही 20 वर्षो के अनुभव, जिसमें 15 वर्ष बिजली क्षेत्र में होने की शर्त रखी गयी है. आइएएस, केंद्रीय सेवा ग्रुप ए, भारतीय अभियांत्रिक सेवा के पदाधिकारियों के लिए 12 वर्ष के अनुभव की शर्त रखी गयी है.
एमडी की नियुक्ति के लिए सारी योग्यता सीएमडी के समान रखी गयी है. अनुभव में 18 वर्ष, जिसमें 13 वर्ष विद्युत क्षेत्र में काम करने की शर्त रखी गयी है. आइएएस, केंद्रीय सेवा ग्रुप ए, भारतीय अभियांत्रिक सेवा के पदाधिकारियों के लिए चार वर्ष के अनुभव की शर्त रखी गयी है. निदेशक संचालन के लिए सीएमडी के बराबर योग्यता रखी गयी है. अनुभव में 15 वर्ष की शर्त रखी गयी है.
वहीं आइएएस आदि के लिए चार वर्षो का अनुभव रखा गया है. निदेशक वित्त के लिए सीए, आइसीडब्ल्यूए, एमबीए की योग्यता रखी गयी है. निदेशक मानव संसाधन के लिए एचआर मैनजेमेंट, इंडस्ट्रीयल रिलेशन में एबीए की योग्यता के साथ 15 वर्षो के अनुभव की शर्त जोड़ी गयी है. निदेशक परियोजना के लिए विद्युत स्नातक व 15 वर्ष के अनुभव की शर्त रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें