Advertisement
राज्य में काम नहीं कर रही है व्यवस्था : सरयू
रांची : खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि आज व्यवस्था अपना काम नहीं कर रही है. होना यह चाहिए की व्यक्ति व्यवस्था के अनुरूप काम करे, पर वह व्यवस्था को अपने हिसाब से चलाने लगता है. उक्त बातें श्री राय ने शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल में नेतरहाट […]
रांची : खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि आज व्यवस्था अपना काम नहीं कर रही है. होना यह चाहिए की व्यक्ति व्यवस्था के अनुरूप काम करे, पर वह व्यवस्था को अपने हिसाब से चलाने लगता है.
उक्त बातें श्री राय ने शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल में नेतरहाट व इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के रिजल्ट प्रकाशन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि जब राज्य की व्यवस्था सुधरेगी, तभी जैक की भी सुधरेगी. शिक्षा विभाग में काम करना और भी मुश्किल है. विभाग में अगर मंत्री आवेदन अग्रसारित कर दें, तो भी क्लर्क से सचिव तक पहुंचने में 10 से 15 दिन लग जाते हैं. जब तक आप किसी काम के लिए चार से पांच बार दौड़ नहीं लगायें, काम नहीं होता.
ऐसा नहीं होना चाहिए. व्यवस्था ऐसी हो कि आपका काम अपने आप हो. एक समय था जब व्यवस्था काम करती थी. उन्होंने अपने समय की मैट्रिक परीक्षा से लेकर रिजल्ट प्रकाशन व नामांकन प्रक्रिया तक का उदाहरण दिया. बाद में पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केवल शिक्षा विभाग नहीं, बल्कि सभी विभागों का यही हाल है. स्थिति यह है कि विभाग व सचिव को कम और अधिक महत्वपूर्ण होने के दृष्टिकोण से देखा जाता है. शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग से लोगों का जुड़ाव अधिक है, इसलिए इन विभागों से लोगों की अपेक्षाएं भी अधिक हैं.
पूरा होने लायक ही आश्वासन दें
संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा है कि सदन में पूरा होने लायक ही आश्वासन दें. कोई भी मंत्री ऐसा आश्वासन न दे, जो पूरा ही नहीं हो सके. पूरा होने लायक नहीं हो ऐसा आश्वासन देना सदन की अवमानना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement