13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों बंद रहा इटकी

आस्था पर चोट के खिलाफ एकजुट हुए लोग इटकी : कट आउट में लगे एक धार्मिक स्थल के चित्र को काट कर फेंके जाने के विरोध में गुरुवार को इटकी बंद रहा. हिंदू जागरण समिति द्वारा बुलाये गये बंद के दौरान एक विशेष समुदाय की दुकानें पूर्णत: बंद रही़ वहीं कई निजी स्कूलों के अलावा […]

आस्था पर चोट के खिलाफ एकजुट हुए लोग
इटकी : कट आउट में लगे एक धार्मिक स्थल के चित्र को काट कर फेंके जाने के विरोध में गुरुवार को इटकी बंद रहा. हिंदू जागरण समिति द्वारा बुलाये गये बंद के दौरान एक विशेष समुदाय की दुकानें पूर्णत: बंद रही़ वहीं कई निजी स्कूलों के अलावा बैंकों में कामकाज ठप रहा. बंद समर्थक साहेब मोड़ के समीप धरना पर बैठ गये और सड़कों पर टायर जला कर मार्ग अवरुद्ध रखा.
मार्ग अवरुद्ध करने से इटकी-रांची मार्ग घंटों जाम रहा. बंद समर्थकों ने मोटरसाइकिल व साइकिलों के भी आवागमन पर रोक लगा रखी थी. वे घटना में शामिल शरारती तत्वों की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. बाद में इस मुद्दे को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में इटकी सद्भावना समिति की बैठक प्रशासन के साथ हुई. बैठक में घटना को भूल कर आपस में एक साथ रहने व अमन-चैन कायम करने की बात कही गयी.
बैठक में जिप सदस्य मसूद आलम, प्रखंड प्रमुख सुखमणि तिग्गा, डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा, बीडीओ नीत निखिल सुरीन, सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, एसए शाह, कृष्णा तिवारी, कलीम अंसारी, देवेंद्र महतो, हाजी एनामुल हक, जगमोहन महतो, मो सलीम, प्रकाश महतो, मौलाना मंजूर अहमद, मो माइन, राजेश्वर महतो, गोकुल केसरी, मो इकबाल, राजकुमार तिर्की व मो मुर्ताजा आलम शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें