कार्रवाई. भाजपा कार्यकर्ता दरबार में की गयी शिकायत, मुख्यमंत्री ने कहा
200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सीएम से की मुलाकात, रखी अपनी बात
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को एक कार्यकर्ता की शिकायत पर जगन्नाथपुर प्रखंड में मनरेगा में हुई गड़बड़ी के मामले में निगरानी जांच का आदेश दिया है. सीएम आवास में आयोजित कार्यकर्ता दरबार में दो सौ से अधिक कार्यकर्ता आये.
कोई क्षेत्र की समस्या लेकर आया, कोई पैरवी लेकर, कोई बोर्ड निगम में जगह चाहता है, तो कोई नौकरी चाहता है. सीएम ने सबका आवेदन लिया. सबको आश्वासन दिया. जरूरत पड़ने पर तत्काल कार्रवाई का आदेश भी दिया. कार्यकर्ता दरबार निर्धारित समय तीन बजे से आधा घंटे पहले ही आरंभ हो गया, जो 4.30 बजे तक चला.
जगन्नाथपुर प्रखंड से आये भाजपा कार्यकर्ता मधुसूदन महतो ने सीएम से शिकायत की प्रखंड में मनरेगा योजना में भारी गड़बड़ी है. फर्जी मस्टर रोल बनाया गया है. बीडीओ, बीपीओ, जेइ, ग्राम सेवक, मुखिया तथा बिचौलिया सांठगांठ कर योजनाओं की राशि की बंदरबांट कर रहे हैं. उन्होंने सीएम को सबूत भी सौंपा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने निगरानी जांच का आदेश दिया है.
कार्यकर्ता दरबार में बोर्ड निगम के बाबत पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि बोर्ड निगम की मांग करना कार्यकर्ताओं का अधिकार है. वे मांग सकते हैं. उन्होंने पार्टी से सूची मांगी है. शीघ्र ही बोर्ड निगम के गठन की कार्रवाई आरंभ की जायेगी. सीएम ने कहा कि विभागों के पुनर्गठन के बाद सचिवों के विभागों में फेरबदल हुआ है, यह कार्यपालिका नियमावली के तहत हुआ है. मंत्रियों के विभागों में कोई फेरबदल नहीं होगा. मंत्री यथावत रहेंगे.
मोदी देश के ब्रांड एंबेसडर
कार्यकर्ता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिहार चुनाव के बाबत कहा कि भाजपा के ब्रांड एंबेसडर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. दूसरा कोई उनका स्थान नहीं ले सकता. जहां तक उनकी बात है, तो एक कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी जहां कहीं भी जाने के लिए कहेगी, वे जायेंगे. बिहार चुनाव हो या देश के अन्य राज्यों में चुनाव, वे हमेशा तैयार रहते हैं.
नीतीश ने जनादेश का अनादर किया है
सीएम ने कहा कि वर्ष 2010 में बिहार की जनता ने एनडीए गंठबंधन को बहुमत दिया था, पर नीतीश कुमार ने इस जनादेश का अपमान किया है. इसकी सजा जनता उन्हें चुनाव के दौरान देगी.
टोल प्लाजा में नहीं मिलेगी किसी को छूट
चुटूपालू के कार्यकर्ताओं ने शिकायत की, कि टोल प्लाजा में 20 किमी के दायरे में रहने वाले स्थानीय लोगों से भी टोल वसूला जाता है, जबकि आजसू के कार्यकर्ताओं से टोल नहीं लिया जाता. इस पर सीएम ने कहा कि किसी को किसी प्रकार की छूट नहीं है. कोई भी हो, उन्हें टोल देना ही होगा.
पूर्व विधायक भी पहुंचे
पूर्व विधायक छत्रुराम महतो ने तेनुघाट में एपीपी को अवधि विस्तार देने की मांग की. इनके अलावा भाजपा के सूर्यमणि सिंह, प्रतिभा पांडेय, अमरजीत छाबड़ा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सीएम से अलग-अलग मुद्दों पर बात की.
जयराम रमेश ने मनमाने ढंग से बांटा था ठेका : मुख्यमंत्री
पश्चिमी सिंहभूम के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि ग्रामीण सड़कों का काम पूरा नहीं हो रहा है. सीएम ने कहा कि जयराम रमेश ने मनमाने ढंग से ठेका बांटा था. जिन्होंने काम पूरा नहीं किया हैं, उन ठेकेदारों पर प्राथमिकी दर्ज होगी. चौपारण के जमादेन चौरसिया की शिकायत थी कि चौपारण राजकीय अस्पताल में 15 साल से एक ही डॉक्टर पदस्थापित हैं.
वह अस्पताल में नहीं रहते. सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव से मामले की जांच करवाने की बात कही. सिलवे पंचायत की मुखिया नूतन देवी ने महिलाओं के एसएचजी के लिए सहायता की मांग की थी. सीएम ने कहा कि एसएचजी बनायें. प्रत्येक एसएचजी को सरकार दो लाख रुपये देगी, ताकि महिलाएं स्वावलंबी बन सकें. गुमला के भाजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र ने सीएम से शिकायत की है कि मुरगु गांव में एक माह पहले दंगा हुआ था. कई निदरेषों को जेल में बंद कर दिया गया है, जबकि भाजपा ने अधिवक्ता स्वरूप लाल की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनायी थी. जांच में जिन लोगों को पकड़ा गया है, वे निदरेष पाये गये हैं. सीएम ने इस मामले को एसपी के संज्ञान में लाने की बात कही.
भारतीय जनता युवा मोरचा के कार्यकर्ता ज्योति शंकर साहू ने बिहार के तर्ज पर जनता दरबार में अधिकारियों को भी रखने का सुझाव दिया. लोहरदगा के सत्यजीत भारती ने शिकायत की है कि कुडू प्लस टू स्कूल के लिपिक सोमनाथ कुजूर घूस लेते हैं. उनका तबादला भी हो गया है, पर डीइसी उन्हें रोके हुए हैं. सीएम ने इस मामले को शिक्षा सचिव के हवाले करने का निर्देश दिया.
जगन्नाथपुर प्रखंड के श्याम राठौर ने बीपीएल अनाज 35 किलो की जगह 25 किलो देने की शिकायत की. सीएम ने इस मामले पर गंभीरता से कार्रवाई की बात कही. पाकुड़ जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी अपनी बेटी के एडमिशन के सिलसिले में मिले. रांची महानगर भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष शोभा सिंह ने रांची महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह को सरकार में नियुक्त करने की मांग की. वहीं, डॉ दिलीप सोनी ने बोर्ड-निगम में जगह की मांग की.
हिंदू जागरण के अनिल सिंह ने जाति, आय प्रमाण पत्र मिलने में कठिनाई की शिकायत की. माला देवी ने नौकरी की मांग की. संजय ठाकुर ने कोलेबिरा को प्रखंड बनाने की मांग की.