Advertisement
मनोहरपुर में स्टील प्लांट लगाये सेल
मुख्य सचिव ने इस्पात मंत्रालय और सेल के उच्चधिकारियों के साथ की बैठक, कहा रांची : सरकार ने सेल को पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र में नया स्टील प्लांट लगाने का आमंत्रण दिया है. सोमवार को मुख्य सचिव राजीव गौबा ने केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील बथवाल और सेल के पदाधिकारियों को मनोहरपुर क्षेत्र में […]
मुख्य सचिव ने इस्पात मंत्रालय और सेल के उच्चधिकारियों के साथ की बैठक, कहा
रांची : सरकार ने सेल को पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र में नया स्टील प्लांट लगाने का आमंत्रण दिया है. सोमवार को मुख्य सचिव राजीव गौबा ने केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील बथवाल और सेल के पदाधिकारियों को मनोहरपुर क्षेत्र में स्टील प्लांट का प्रस्ताव तैयार करने की सलाह दी. कहा कि प्लांट बनाने में राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी. सड़क, परिवहन जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में राज्य सरकार पूरी मदद करेगी.
मुख्य सचिव ने बताया कि मनोहरपुर क्षेत्र स्टील प्लांट लगाने की दृष्टि से काफी बढ़िया है. प्लांट के लिए जमीन समेत अन्य सभी आधारभूत संरचना भी वहां मौजूद है. सेल के पदाधिकारियों ने बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद फैसला करने की बात कही.
बैठक में चिरिया माइंस से संबंधित विवाद पर भी बातें की गयी. तय किया गया कि न्यायालय के बाहर ही मामले का निबटारा कर लिया जायेगा. इसके लिए फिर से बैठक कर मतभेद दूर किये जाने पर सहमति बनी.
बैठक में खान सचिव संतोष सतपथी, सेल के निदेशक (तकनीकी) एसएस मोहंती, सेल के रॉ-मटेरियल निदेशक कल्याण मैथी, कार्यपालक निदेशक आलोक श्रीवास्तव, सेल के सलाहकार एन प्रसाद समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement