Advertisement
सीआइडी की जांच रिपोर्ट तैयार, जताया शक सोनू इमरोज के साथियों ने चलायी थी चावला पर गोली
रांची: कडरू मोड़ के समीप गत 26 जून को शराब कारोबारी और होटल व्यवसायी अनूप चावला पर सोनू इमरोज गिरोह के सदस्यों ने फायरिंग की थी. घटना को अंजाम सोनू के कहने पर दिया गया था. उनकी संलिप्तता पर आशंका जताते हुए अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) रांची टीम के अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट तैयार की […]
रांची: कडरू मोड़ के समीप गत 26 जून को शराब कारोबारी और होटल व्यवसायी अनूप चावला पर सोनू इमरोज गिरोह के सदस्यों ने फायरिंग की थी. घटना को अंजाम सोनू के कहने पर दिया गया था. उनकी संलिप्तता पर आशंका जताते हुए अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) रांची टीम के अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट तैयार की है. जांच में सोनू की संलिप्तता के संबंध में बात सामने आने की जानकारी सीआइडी के अधिकारियों ने पुलिस को दी है.
पुलिस को यह भी जानकारी दी गयी है कि जिस शैली में घटना को अंजाम दिया गया है, यह काम सोनू और उसके गिरोह के सदस्यों का हो सकता है. दहशत फैलाने और रंगदारी वसूलने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम वह दे सकता है. मामले में पुलिस सोनू के खिलाफ ठोस साक्ष्य एकत्रित कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
उल्लेखनीय है कि अनूप चावला पर फायरिंग उनकी दुकान में हुई थी. इस घटना में बाइक सवार दो अपराधी शामिल थे. दोनों ने अनूप चावला पर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसमें तीन गोली अनूप चावला को लगी थी. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये थे. घायल अनूप चावला को तत्काल गुरुनानक अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था. वहां से मेडिका अस्पताल में इलाज भरती कराया गया था. बाद में परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें लेकर मेदांता चले गये थे.
अनूप चावला स्वस्थ होने के बाद घर लौट चुके हैं. पुलिस उनसे बयान ले चुकी है. हालांकि अनूप चावला ने घटना में किसी अपराधी की संलिप्तता की जानकारी से इनकार किया है. उन्होंने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उनकी दुश्मनी किसी से नहीं थी. अनूप चावला ने पुलिस को यह भी बताया कि घटना के पहले उनका किसी से विवाद भी नहीं हुआ था. उन्हें रंगदारी के लिए भी कोई फोन नहीं आया था.
पूर्व में सीआइडी दे चुकी है सोनू के खिलाफ रिपोर्ट
सोनू इमरोज के जेल से जमानत पर बाहर निकलने के बाद सीआइडी के अधिकारियों को इस बात की आशंका थी कि सोनू इमरोज दहशत फैलाने के लिए किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है, इसलिए उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखने की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement